समोसे बेचने का नायाब तरीका, गर्म स्टोव और कढ़ाई हाथ में लेकर घूमते इस शख्स की वीडियो देख आप भी होंगे हैरान

सोशल मीडिया पर एक समोसे बेचने वाले का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आपका भी दिल भर जाएगा। छोटे से बड़े तक इस वीडियो को देख एक बड़ी सीख ले सकते है। इस वीडियो में एक शख्स हाथ में तपती कढ़ाई और जलता स्टॉव लेकर समोसा बेच रहा है।
हर दिन सोशल मीडिया में कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। गाने से लेकर डांस तक का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होते है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक समोसे बेचने वाले का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आपका भी दिल भर जाएगा। छोटे से बड़े तक इस वीडियो को देख एक बड़ी सीख ले सकते है। इस वीडियो में एक शख्स हाथ में तपती कढ़ाई और जलता स्टॉव लेकर समोसा बेच रहा है। यह शख्स अपने परिवार का पेट पालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। कई लोगों के आखें भर गई है और लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है कि, शख्स कितनी कड़ी मेहनत और जज्बे के साथ काम कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: मिलिए जुगाड़ू बाबा से, इनके पास है अपना खुद का in-built मास्क, वीडियो देखकर हँसी नहीं रोक पाएंगे
वीडियो में आप देख सकते है कि, यह शख्स अपने परिवार का पेट पालने के लिए समोसे की चलती फिरती दुकान को इधर से उधर लेकर घूम रहा है। लोग इस शख्स की वीडियो देखकर काफी तारीफ कर रहे है। इस वीडियो को एक फूड ब्लॉगर @youtubeswadofficial ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। वीडियो में समोसा बेच रहा शख्स अपने हाथ में एक कंटेनर लेकर घूमता है और एक अस्थायी स्टोव को भी दूसरे हाथ में रखता है। शख्स ने स्थायी कंटेनर और गर्म स्टोव को उस तरीके से बनाया है कि वह उसकर उठाकर कहीं भी ले जा सकता है। शख्स के पास एक बाल्टी और समोसे से भरी एक टोकरी है। एक जगह सब चीजों को लेकर बैठने के बाद शख्स गर्म तेल में समोसा तलता है। शख्स 4 समोसे 10 रुपये में बेचता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इब तक इस 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक भी कर दिया है।












