शक्स ने अपनी अपनी हथेली में पानी लेकर सांप को पिलाया, वीडियो हुआ वायरल

Snake

आपकी कुछ बूंदे किसी की जान बचा सकती है। अपने बगीचे में एक कंटेनर में कुछ पानी छोड़ दे क्योंकि यह कई जानवरों के लिए जीवन और मृत्यु के बीच एक विकल्प हो सकता है। इस पोस्ट को अब तक हजारों लोगों ने लाइक किया है

सांप का नाम सुनकर ही हमारे भीतर एक अजीब सा डर और भय जैसा भाव आ जाता है क्योंकि सांप दुनिया की खतरनाक प्रजातियों में से एक है। सांप की ऐसी ऐसी प्रजाति दुनिया में मौजूद हैं जो अपने जहर से इंसान के शरीर का मांस गला सकती है। कई सांप तो ऐसे हैं जो काटना तो दूर अपनी फूंक से इंसान की जान ले सकते हैं। जाहिर है सांप से हर कोई भय खाएगा। लेकिन दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जो इस जहरीले प्राणी से प्यार करते हैं। सांप को रेस्क्यू करते हैं और फिर उन्हें जंगल में छोड़ते हैं। सोशल मीडिया पर स्नेक लवर का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सांप को अपने हाथों से पानी पिलाता हुआ दिख रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप पेड़ पर लटके हुए प्यास से तड़प रहा था। भीषण गर्मी में सांप को पीने के लिए कहीं पानी नहीं मिला। इसी बीच वहां एक शख्स आता है और बोतल से अपनी हथेली में पानी डालकर सांप को पिलाने लगता है। जैसे ही शख्स हथेली में बोतल से पानी डालता है वैसे ही सांप भी पानी पीने लगता है। सांप को ऐसे पानी पीते देखना काफी हैरान करने वाला है। यह वीडियो जिसने भी देखा उसे अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ।

 

आईएफएस ऑफिसर ने शेयर किया वीडियो

49 सेकेंड के इस वीडियो को आई एफ एस ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, गर्मी आ रही है। आपकी कुछ बूंदे किसी की जान बचा सकती है। अपने बगीचे में एक कंटेनर में कुछ पानी छोड़ दे क्योंकि यह कई जानवरों के लिए जीवन और मृत्यु के बीच एक विकल्प हो सकता है। इस पोस्ट को अब तक हजारों लोगों ने लाइक किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़