Noida Viral Billboard । संजू क्या रूठा, सुश ने मनाने के लिए कर दी हदें पार, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

Sanju And Sush Love Story
Twitter/@uDasKapital
एकता । Jun 29 2023 4:43PM

सुश का प्रेमी संजू उससे रूठ गया था। रूठे प्रेमी को मनाने के लिए सुश ने चॉकलेट और फूल भेजने की बजाय कुछ बड़ा करने की सोची। सुश ने संजू से माफी मांगने के लिए ओखला बर्ड सैंक्चुअरी मेट्रो स्टेशन के नजदीक होर्डिंग लगवा दिए।

रूठे प्रेमी को मनाने के लिए अगर आपने नोएडा की सुश की तरह कुछ बड़ा नहीं किया तो क्या ही किया। दरअसल, सुश का प्रेमी संजू उससे रूठ गया था। रूठे प्रेमी को मनाने के लिए सुश ने चॉकलेट और फूल भेजने की बजाय कुछ बड़ा करने की सोची। सुश ने संजू से माफी मांगने के लिए ओखला बर्ड सैंक्चुअरी मेट्रो स्टेशन के नजदीक होर्डिंग लगवा दिए। अब इस 'माफी' होर्डिंग से संजू माना या नहीं माना ये हमें नहीं पता, लेकिन सोशल मीडिया पर सुश और उसका माफी मांगने का तरीका जरूर चर्चा में आ गया। होर्डिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और यूजर्स दो भागों में बंट गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Noor Jahan के लिए सपने जैसा था घर में बिजली का होना, IPS Anukriti Sharma की कोशिश ने बनाया हकीकत

सोमवार को सोशल मीडिया पर एक बिलबोर्ड की तस्वीर शेयर की गयी, जो नोएडा सेक्टर 125 के ओखला बर्ड सैंक्चुअरी मेट्रो स्टेशन के नजदीक का बताया जा रहा है। इस बिलबोर्ड पर लगे होर्डिंग के जरिए सुश नाम की लड़की ने अपने प्रेमी संजू से माफी मांगी। होर्डिंग में दो लोगों के बचपन की तस्वीरों के साथ लिखा था, 'मुझे खेद है संजू। मैं फिर कभी तुम्हें चोट नहीं पहुंचाऊंगी, तुम्हारी सुश।' नोएडा की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा। जैसे ही ये तस्वीर वायरल हुई यूजर्स कौन सुश और कौन संजू करने लगे। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो इसे बेवकूफी तक बता दिया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़