ऑस्ट्रेलिया में है ऐसी जगह, जहां जमीन के ऊपर नहीं बल्कि नीचे रहते हैं लोग

cooper pedy
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Mar 13 2023 2:58PM

ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसी जगह है जहां लोग जमीन के ऊपर नहीं रहते है। इस जगह में लोगों के घर जमीन के ऊपर नहीं बने है। यहां लोग जमीन के नीचे रहते है। ऐसे में ये जगह बिलकुल अनोखी दिखाई पड़ती है। अपने आप में बेहद अद्भुत जगह है जहां आम शहर में मिलने वाली हर सुविधा जमीन के ऊपर नहीं बल्कि नीचे मिलती है।

पृथ्वी पर हर कोई व्यक्ति जमीन के ऊपर रहता है। जमीन के ऊपर ही लोगों की पूरी दुनिया बसी हुई है। यहां लोगों के घर, स्कूल से लेकर ऑफिस तक बने हुए है। इनमें से कई लोग आलीशान घर में रहते हैं तो कोई आम घरों में रहकर अपना जीवन यापन करता है। धरती के नीचे आमतौर पर व्यक्ति अपना जीवन नहीं बिताता है। धरती के नीचे कई जानवरों और कीड़े ही अपना घर बसाते हैं।  मगर ऑस्ट्रेलिया में एक शहर ऐसा है जहां के लोग जमीन के ऊपर नहीं बल्कि नीचे रहते है।

ऑस्ट्रेलिया में एक जगह ऐसी है जहां लोग आलीशान घरों में तो रहते हैं मगर वो घर जमीन के ऊपर नहीं है बल्कि नीचे बने हुए है। ऑस्ट्रेलिया के रेगिस्तानी इलाके में बसे कूबर पेडी शहर में जमीन के नीचे घर बने होने के बावजूद भी इन घरों में हर सुख सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। ये घर आम घरों की तरह ही है मगर सिर्फ जमीन के नीचे है। 

हर जगह लाल है जमीन
रेगिस्तानी इलाका होने के कारण कूबर पेडी शहर की पूरी जमीन लाल और भूरे रंग की है। रेगिस्तान के बीच पूरी जमीन का यही रंग है। ये ऐसा शहर है जहां लोग जमीन के ऊपर और जमीन के नीचे भी घर बनाकर रहते है। वहीं जमीन के नीचे रहने वाले घरों में स्वीमिंग पूल से लेकर हर आराम की सुविधा उपलब्ध है। जमीन के नीचे सिर्फ घर ही नहीं हैं बल्कि यहां पूल, होटल, रेस्टोरेंट से लेकर प्रेयर करने के लिए चर्च भी जमीन के नीचे बनाए गए है। घरों में स्वीमिंग पूल के अलावा कई लग्जरी सुविधाएं भी उपलब्ध है।

कूबर पेडी शहर में आमतौर पर तापमान काफी गर्म रहता है, जिसका मुख्य कारण रेगिस्तानी इलाका होना है। ये जगह काफी गर्म है, ऐसे में सर्दियों के मौसम में भी इस इलाके में गर्माहट काफी अधिक रहती है। इस इलाके में बारिश की संभावना भी काफी कम होती है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार यहां सालाना 130 मिली मीटर बारिश होती है। ऐसे में गर्मी की अधिकता और बारिश की कमी के कारण लोग ठंडक पाने के लिए जमीन के नीचे रहते है।

इतनी है शहर की आबादी
इस शहर की खासियत है कि यहां एक या दो परिवार नहीं बल्कि पूरे 3500 लोग जमीन के नीचे ही रहते है। इस अनोखे शहर में कुल 45 देशों के लोग रहते है। इनमें से लगभग 60 प्रतिशत आबादी यूरोप से ताल्लुक रखती है। इस शहर की खासियत है कि यहां पर जनसंख्या काफी कम है। मगर इस शहर की संस्कृति शानदार है जिससे ये आम लोगों को काफी पसंद आती है। इस शहर में रहने वाली अधिकतर आबादी अपना जीवनयापन जरिया सैलानी और ओपल की खदानों में काम कर अपना जीवन यापन करते है। इस जगह के लोग रात में खेलते कूदते है। बता दें कि इस शहर में मौजूद गोल्फ कोर्स काफी मशहूर है।

सोलर प्रोजेक्ट से मिली राहत
ये ऐसी जगह है जहां किसी समय में बिजली की काफी कमी झेलनी पड़ती है। बिजली की कमी के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हालांकि अब लोगों के लिए बिजली उत्पन्न करने के लिए सोलर प्रोजेक्ट स्थापित किए गए है। वहीं विंड मिल भी लगाई गई हैं जिनकी मदद से 3500 लोगों वाले इस शहर की बिजली की जरुरतें पूरी हो जाती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़