गणतंत्र दिवस के चलते चार दिनों तक नोयडा दिल्ली के इन रास्तों पर यातायात रहेगा बाधित, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की गाइडलाइन

noida gate

यातायात पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि दिल्ली में 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के मौके पर नोएडा से दिल्ली आने वाले तमाम भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। भारी वाहन वाले पेरिफेरल मार्ग का उपयोग करें।

भारत में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। गणतंत्र दिवस में अब कुछ ही दिन और शेष हैं। 26 जनवरी को हर साल इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है। आपको बता दें कि फुल ड्रेस रिहर्सल  23 जनवरी यानी आज है। इसी को देखते हुए  यातायात पुलिस ने भी गाइडलाइन जारी की है। आपको बता दें कि फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए बीते कल शनिवार शाम से ही 23 जनवरी रिहर्सल खत्म होने तक वाहनें के आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा भी 25 जनवरी की रात से 26 जनवरी को कार्यक्रम खत्म होने तक भारी वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है।

यातायात पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि दिल्ली में 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के मौके पर नोएडा से दिल्ली आने वाले तमाम भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। भारी वाहन वाले पेरिफेरल मार्ग का उपयोग करें।

 

इन जगहों पर प्रतिबंध

नोयडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, कालिंदी कुंज बॉर्डर, डीएनडी फ्लाईओवर, सेक्टर 14 चिल्ला बॉर्डर, न्यू अशोक नगर बॉर्डर और कुंडली बॉर्डर।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 73 वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से पहले दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए हैं। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली का ऐतिहासिक लाल किला भी 22 से 26 तारीख तक बंद रहेगा। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि, गणतंत्र दिवस के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवान हमेशा मुस्तैद रहते हैं। और आतंकवाद विरोधी उपाय करते हैं, खास करके राष्ट्रीय महत्त्व के किसी भी कार्यक्रम से पहले।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़