पुरानी चाबियां बेकार नहीं, ऐसे करें इनका बेहतर इस्तेमाल

amazing-uses-of-old-keys-in-hindi
मिताली जैन । Mar 5 2019 7:17PM

पुरानी चाबियां बच्चों के लिए बेहद काम आ सकती हैं। कई बार स्कूल प्रोजेक्ट में उन्हें अलग−अलग तरह का आर्टवर्क करना पड़ता है। ऐसे में पुरानी चाबियां काम आ सकती हैं। इनकी खूबसूरती निखारने के लिए आप इन पर पेंट करके या फिर कलरफुल पेपर आदि की मदद से डेकोरेटिव बना सकते हैं।

घर में अक्सर हम कई तरह की चाबियों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कभी−कभी ऐसा होता है कि जब हम ताला बदलते हैं तो चाबी बेकार हो जाती हैं। हर घर में ऐसी कई चाबियां मिल ही जाती हैं, जिसका कोई काम नहीं होता। ऐसे में हम सोचते हैं कि आखिर इन पुरानी चाबियों का क्या किया जाए। तो चलिए आज हम आपको पुरानी चाबियों के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं−

विंड चाइम्स

हवा चलने पर जब विंड चाइम्स से आवाज आती है तो मन प्रफुल्लित होता है। यूं तो मार्केट में कई तरह के पाइप वाले विंड चाइम मिलते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर ही पुरानी बेकार पड़ी चाबियों की मदद से विंड चाइम बना सकते हैं। इसे अपने कमरे की खिड़की के पास लगाएं या फिर गार्डन में, यह देखने में काफी सुंदर लगेगा।

इसे भी पढ़ें: पुराने टूथब्रश को बाहर फेंकने से पहले एक बार अवश्य पढ़ें यह लेख

पोर्टेबल पेचकस

कई बार पेंच के ढीले होने पर अगर पेचकस न मिले तो काफी परेशानी होती है। इस समस्या का एक आसान हल है कि अपनी जेब में एक पुरानी चाबी रखें। कभी भी आवश्यकता पड़ने पर यह एक पोर्टेबल पेचकस की तरह काम करेगा और आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

बच्चों के लिए मददगार

पुरानी चाबियां बच्चों के लिए बेहद काम आ सकती हैं। कई बार स्कूल प्रोजेक्ट में उन्हें अलग−अलग तरह का आर्टवर्क करना पड़ता है। ऐसे में पुरानी चाबियां काम आ सकती हैं। इनकी खूबसूरती निखारने के लिए आप इन पर पेंट करके या फिर कलरफुल पेपर आदि की मदद से डेकोरेटिव बना सकते हैं।

बोल उठेंगी दीवारें

कमरे को सजाने में भी पुरानी चाबियों की मदद ली जा सकती है। इसके लिए आप पुरानी चाबियों को अलग−अलग तरह से कलर करके उन्हें डेकोरेटिव तरीके से दीवार पर लगाएं या फिर एक बोर्ड पर उन्हें चिपकाकर एक वॉलपीस तैयार करें और दीवार पर सजाएं।


लटकाएं चाबी

सुनने में शायद अजीब लगे लेकिन पुरानी चाबियों की मदद से ही आप अपनी मौजूदा काम की चाबियों को आसानी से दीवार पर लटका सकते हैं। जी हां, इसके लिए पहले पुरानी चाबियों को पलास की मदद से मोड़कर की−होल्डर का आकार दें। इसके बाद एक लकड़ी के टुकड़े पर सभी चाबियों को बराबर दूरी पर कील की मदद से लगाएं। आप की−होल्डर तैयार है। लकड़ी के दोनों सिरों पर छोटा छेद करें और दीवार पर कील ठोकें। अब इन कीलों में की−होल्डर को टांगे।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़