आपका धनिया हफ्तों तक रहेगा हरा-भरा और फ्रेश! सर्दियों में स्टोर करने का बेस्ट तरीका

 coriander leaves
Pixabay

हरा धनिया को हफ्तों तक ताजा और हरा-भरा रखने के लिए उसे धोने से बचें या धोकर अच्छी तरह सुखा लें, क्योंकि नमी पत्तियों को सड़ा देती है। एयरटाइट डिब्बे, अखबार, टिश्यू पेपर, पन्नी या एल्युमिनियम फॉयल का उपयोग करके फ्रिज में स्टोर करने से आप धनिया को लंबे समय तक ताजा रख सकते हैं। यह तरीका सर्दियों में धनिया को पीला होने से बचाता है और आपके किचन के लिए एक उपयोगी टिप है।

सर्दी का मौसम हो या गर्मी, हर सीजन में हरा धनिया खूब खाया जाता है। यह खाना को भी टेस्टी बनाता है। हर धनिया खाने से सेहत भी बढ़िया रहती है। यह सब्जी-दाल का स्वाद बढ़ाता है। हरा धनिया ज्यादातर लोग फ्रिज में स्टोर करके रखते हैं, जिससे ये हरी बनी रहे। सर्दियों के मौसम में कुछ ही दिनों में इसकी पत्तियां पीली होने लगती है। यदि आप भी हरे धनिया को खराब होने से बचाना चाहते हैं, तो इसे सही ढंग से स्टोर करना जरुरी है। इस लेख में हम आपको बताएंगे हरा धनिया को स्टोर कैसे करें।

बिना धोएं

बाजार से हरे धनिया लाने के बाद भूलकर भी उसे धोना नहीं चाहिए। धनिया धोने से पानी लगा रहता है और ये पत्तियां सड़ने लगती हैं। यदि आप धोते हैं, तो इसे सुखाकर ही रखें। वरना धनिया दो दिन के अंदर ही खराब हो जाएगा।

एयर टाइट डिब्बा

धनिया को आप एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रख सकते हैं। एयर टाइट डिब्बे में हरी धनिया खराब नहीं होगी और पत्तियां पीली नहीं पड़ेगी।

अखबार

आप धनिया को अखबार में अच्छे से लपेटकर फ्रिज में रख सकते हैं। अखबार में नमी नहीं पहुंचती और ये धनिया को हरा-भरा रखेगा। धनिया को अखबार में लपेटकर पन्नी में रख सकते हैं।

टिश्यू पेपर

अखबार न हो, तो आप टिश्यू पेपर को धनिया के ऊपर लपेट सकते हैं। इससे आपका धनिया भी हरा बना रहेगा और इसे आप फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।

पन्नी 

हरे धनिया को आप पन्नी में बांधकर रख सकते हैं। ध्यान रहे है कि इसमेम पानी नहीं होना चाहिए। अगर पन्नी में पानी होगा, तो धनिया खराब हो जाएगी।

एल्युमिनियम फॉयल

हरे धनिया को हरा-भरा बनाकर रखने के लिए आप एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एल्युमिनियम फॉयल में धनिया को अच्छे से लपेट लें और फिर इसको फ्रिज में स्टोर करके रख दें। आपका हरा धनिया कई हफ्तों तक हरा-भरा रहेगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़