किचन से आने वाली बदबू मिनटों में होगी दूर, बस अपनाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय

 home remedies to get  rid of smell from kitchen

अगर किचन साफ-सुथरा नहीं होगा तो हाइजीन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि आप चाहे कितनी भी सफाई कर लें किचन में बहुत ज्यादा बदबू आती है। कई बाहर कुछ पकाने के बाद या किसी पुराने सामान या किसी अन्य वजह से किचन में बहुत ज्यादा स्मेल आती है।

किचन हमारे घर का एक ऐसा हिस्सा है जहां हम अपनों के लिए प्यार से खाना बनाते हैं। किचन का साफ और खुशबूदार रहना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर किचन साफ-सुथरा नहीं होगा तो हाइजीन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि आप चाहे कितनी भी सफाई कर लें किचन में बहुत ज्यादा बदबू आती है। कई बाहर कुछ पकाने के बाद या किसी पुराने सामान या किसी अन्य वजह से किचन में बहुत ज्यादा स्मेल आती है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो आज का यह लेख जरूर पढ़ें। आज के इस लेख में हम आपको किचन से आने वाली बदबू को दूर करने की कुछ खास टिप्स देंगे-

कई बार किचन से आ रही बदबू का कारण पोंछे की गंदगी भी हो सकता है। बेहतर होगा कि आप किचन की सफाई के लिए एक अलग पोंछा रखें। इसके साथ ही किचन में पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा सा सफेद सिरका मिला लें। इससे किचन के फर्श और स्लैब पर जमा चिकनाई दूर होगी और बदबू भी कम होगी।

इसे भी पढ़ें: सूजी, मैदे और बेसन को कीड़े लगने से बचाने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

अगर आपके किचन से बदबू आ रही है तो आप घर पर ही सिट्रस स्प्रे बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी लें और इसमें नींबू या संतरे के छिलके डालकर उबाल लें। अब इसमें थोड़ा सा दालचीनी पाउडर या दालचीनी का टुकड़ा मिलाएं। इस मिश्रण को ठंडा करने के बाद एक स्प्रे बॉटल में भर लें। किचन में इसका स्प्रे करने से बदबू दूर हो जाएगी।

आप किचन से आ रही बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए किचन स्लैब या जिस जगह से ज्यादा बदबू आ रही है वहां थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़क दें। लगातार दो-चार दिन ऐसा करने से बदबू कम हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: किचन में इस्तेमाल होने वाली ये चीज़ें कभी नहीं होती एक्सपायर, ना करें फेंकने की भूल

अगर आपके किचन स्लैब या चॉपिंग बोर्ड से बदबू आती हो तो उस पर थोड़ा सा नमक छिड़क कर नींबू से रगड़ें। ऐसा करने से किचन स्लैब या चॉपिंग बोर्ड से आ रही बदबू खत्म हो जाएगी।

अगर आप किचन की बदबू से परेशान हैं तो अपने किचन स्लैब पर एक कटोरी में कॉफी ग्राउंड्स रखकर रात भर के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से अगले दिन बदबू अपने आप गायब हो जाएगी। इसके अलावा आप किचन में कॉफी को धीमी आंच पर उबाल सकते हैं। इससे भी किचन की बदबू दूर होती है।

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़