सेहत का ध्यान अण्डे के साथ: इस तरह बनाएं स्पाइसी EGG मसाला

how-to-prepare-spicy-egg-curry
मिताली जैन । Dec 4 2018 5:07PM

इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि अंडा खाना सेहत के लिए बेहद अच्छा होता है। लेकिन अधिकतर लोगों की यह शिकायत होती है उन्हें अंडे को अलग−अलग तरह से बनाना नहीं आता। आमतौर पर लोग बस इसे नाश्ते में ही बनाकर खाते हैं।

इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि अंडा खाना सेहत के लिए बेहद अच्छा होता है। लेकिन अधिकतर लोगों की यह शिकायत होती है उन्हें अंडे को अलग−अलग तरह से बनाना नहीं आता। आमतौर पर लोग बस इसे नाश्ते में ही बनाकर खाते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो अंडे की मदद से एक बेहद लजीजदार सब्जी बनाकर इसे लंच में भी खा सकते हैं। जी हां, हम एग मसाला की बात कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इस मसालेदार सब्जी की रेसिपी−

इसे भी पढ़ेंः नाश्ते में इस तरह फटाफट बनाएं टेस्टी वेज चीज़ सैंडविच

सामग्री−

चार अंडे उबले हुए

सरसों का तेल

एक बड़ा प्याज

हरा धनिया कटा हुआ

करी पत्ता

लहसुन

हरी मिर्च

अदरक के टुकड़े

टमाटर की प्यूरी

लाल मिर्च

जीरा पाउडर

काली मिर्च पाउडर

धनिया पाउडर

हल्दी

नमक

इलायची

लौंग

साबुत काली मिर्च

रेसिपी− एग मसाला बनाने के लिए सबसे पहले अदरक, प्याज व लहसुन का पेस्ट बनाएं। अब एक कड़ाही में सरसों का तेल डालकर गर्म कीजिए। इसके बाद इसमें उबले हुए व छीले हुए अंडे डालकर फ्राई करें। अब इन्हें प्लेट में निकाल लें और कड़ाही के बचे हुए तेल में इलायची, लौंग व साबुत काली मिर्च डालें। अब इसमें करीपत्ता, हरी मिर्च, प्याज का पेस्ट डालकर भूनें। जब यह अच्छी तरह पक जाए तो इसमें लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर, जीरा व काली मिर्च पाउडर डालकर एकबार फिर मिक्स करें और मसाले को पकने दें।

इसे भी पढ़ेंः जब घर में न हो कोई सब्जी, तो बनाएं बेसन प्याज की यह लजीजदार डिश

अब इसमें टमाटर की प्यूरी डालकर लिड लगाकर पकाएं। अब इसमें थोड़ा पानी डालें ताकि एक स्मूद ग्रेवी तैयार हो सके। जब ग्रेवी में उबाल आने लगे तो इसमें नमक डालें और फिर से ढककर कुछ देर के लिए पकने दें। अंत में फ्राई किया हुआ अंडा डाले और पकने दें। अब इसमें हरा धनिया डालें और ढककर करीबन दो मिनट के लिए छोड़ दें। अब लिड हटाएं। आपकी एग करी मसाला तैयार है। बस इसे बाउल में निकालें और सर्व करें।

  

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़