फर्नीचर पर लगे दाग हटाने हैं तो आजमाएं ये नुस्खे

[email protected] । Dec 16 2016 12:30PM

अगर आप चाहती हैं कि आपके फर्नीचर की खूबसूरती यूं ही बरकरार रहे तो इसके लिए आप हार्ड वर्क नहीं बल्कि थोड़ा स्मार्ट वर्क करें। आइए जानते हैं दाग हटाने के कुछ नुस्खे।

अक्सर ऐसा होता है कि हम ड्रेसिंग टेबल पर चाय का कप रख देते हैं या फिर टीवी के साथ बनी लकड़ी की रैक के ऊपर ठंडे पानी का गिलास, पानी की बोतल या दवाई की शीशी रख देते हैं, जिससे उस पर गोल निशान बन जाते हैं। इन दागों को आप भले ही कितना भी साफ करें लेकिन फिर भी यह निशान नहीं जाते और आपका फर्नीचर देखने में गंदा लगता है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपके फर्नीचर की खूबसूरती यूं ही बरकरार रहे तो इसके लिए आप हार्ड वर्क नहीं बल्कि थोड़ा स्मार्ट वर्क करें−

पेट्रोलियम जेली

अगर आपके फर्नीचर के ऊपर वाटरमार्क हैं तो इसे साफ करने के लिए पेट्रोलियम जेली का सहारा लेना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। इसके लिए आप थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली लेकर उन्हें फर्नीचर के ऊपर लगे दागों पर लगाएं और रातभर उसे यूं ही लगा रहने दें। सुबह उठकर आप उस जेली को किसी कपड़े या स्पॉन्ज की मदद से साफ कर दें। आप देखेंगे कि दाग गायब हो गए हैं। 

नमक

नमक एक ऐसी चीज है जो हमेशा ही हर भारतीय रसोई में पाई जाती है। वैसे तो आप नमक का प्रयोग अपने भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए करते होंगे लेकिन अगर आप चाहें तो इसी नमक को और भी कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अपने लकड़ी के फर्नीचर से पानी या चाय−कॉफी के कप के निशान मिटाना चाहती हैं तो इसके लिए नमक व पानी की कुछ बूंदों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए। अब इस पेस्ट को किसी कपड़े या स्पॉन्ज की मदद से दाग वाले स्थान पर हल्के हाथ से तब तक रगड़ें, जब तक कि दाग गायब न हो जाए। नमक से न सिर्फ आपके फर्नीचर से दाग गायब होंगे, बल्कि लकड़ी की पॉलिश में भी फिर से चमक आ जाएगी और आपका फर्नीचर एकदम नया लगने लगेगा।

टूथपेस्ट

दाग मिटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। सबसे पहले अगर आप चाहें तो आप नॉन जेल टूथपेस्ट को सॉफ्ट कपड़े की मदद से दाग वाले स्थान पर रगड़ें। फिर दूसरा हल्का नम कपड़ा लेकर उसे साफ करें तथा फर्नीचर को स्वतः सूखने के लिए छोड़ दें। वहीं अगर आपके दाग पुराने हैं और उन्हें मिटाना आसान नहीं है तो बेहतर होगा कि आप टूथपेस्ट के साथ बेकिंग सोडा का प्रयोग करें। दोनों को बराबर भागों में मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें और इस मिश्रण की मदद से दाग को मिटाएं। जब दाग मिट जाए तो साफ कपड़ा लेकर फर्नीचर को साफ करें। अगर आप चाहते हैं कि आपका फर्नीचर एकदम नया लगने लगे तो अंत में उसे लेमन ऑयल के साथ पॉलिश करें।

सिरका

सिरके की खासियत यह होती है कि इससे आप सिर्फ लकड़ी का फर्नीचर ही नहीं, बल्कि लेदर फर्नीचर या लेदर का सामान आदि भी चमका सकते हैं। अगर आपका सामान लकड़ी का है तो आप सिरके व जैतून के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें व मुलायम कपड़े से सरफेस को साफ करें। अंत में दूसरा साफ कपड़ा लेकर उसे पोंछ दें। वहीं अगर आपका सामान लेदर का है तो इसके लिए एक बाउल में व्हाइट विनेगर लें व एक स्पॉन्ज को उसमें डुबो दें। फिर उस स्पॉन्ज की मदद से अपना सामान साफ कीजिए। आप देखेंगे कि लेदर के सामान से भी दाग गायब हो रहे हैं।

हेयर ड्रायर

लकड़ी के फर्नीचर पर दाग पड़ने का मुख्य कारण कप, गिलास या बोतल में मौजूद मॉइश्चर होता है। ऐसे में हेयर ड्रायर की मदद से भी लकड़ी के फर्नीचर से दाग हटाए जा सकते हैं। इसके लिए आप हेयर ड्रायर लेकर उसे हाई मोड पर सेट करें। अब फर्नीचर के पास लाकर उसे ऑन करें। थोड़ी देर बाद ही फर्नीचर से दाग गायब होने लगेंगे। जब आपके फर्नीचर से दाग गायब हो जाएं तो फर्नीचर के ऊपर थोड़ा सा जैतून का तेल अवश्य इस्तेमाल करें।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़