बरसात में चाय के साथ मजा लें चना और उड़द दाल के स्वादिष्ट पकौड़ों का

monsoon pakora recipe
कंचन सिंह । Jul 21 2020 6:43PM

सबसे पहले चने की दाल में अदरक और हरीमिर्च डालकर मिक्सर में दरदरा पीस लें, इसमें पानी न डालें। अब इसे एक बाउल में निकालकर इसमें हरी धनिया, कटे हुए करीपत्ते, हल्दी और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

रिमझिम बरसात में एक कप चाय के साथ ही यदि गरमा-गरम पकौड़े भी मिल जाए तो चाय का मज़ा दोगुना हो जाता है। आप भी अपने परिवार के साथ शाम की चाय को ज़ायकेदार बनाना चाहते हैं तो क्रिस्पी पकौड़ों की यह रेसिपी ज़रूर ट्राई करें।

चना दाल पकौड़ा

चने की दाल का वड़ा या पकौड़ा बनाने में बहुत आसान है और यह बहुत ही क्रिस्पी बनता है।

इसे भी पढ़ें: बच्चों के लिए बनाएं हेल्दी और टेस्टी मिक्स वेजिटेबल परांठा

सामग्री

1 कटोरी चने की दाल (6-7 घंटे भिगोई हुई)

थोड़ा सा अदरक

2- हरी मिर्च

थोड़े करी पत्ते

हरी धनिया

चुटकीभर हल्दी

स्वदानुसार नमक

तलने के लिए तेल

विधि

सबसे पहले चने की दाल में अदरक और हरीमिर्च डालकर मिक्सर में दरदरा पीस लें, इसमें पानी न डालें। अब इसे एक बाउल में निकालकर इसमें हरी धनिया, कटे हुए करीपत्ते, हल्दी और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। कड़ाही में तेल गरम करें और मिश्रण से बॉल्स बनाकर इसे थोड़ा चिपटा करके तेल में सुनहरा होने तक डीप फ्राई करें। गरम-गरम पकौड़े को हरी धनिया की चटनी के साथ सर्व करें। जब हमने इसे बनाया तो इसका स्वाद लाजवाब लगा आप भी इसे ज़रूर ट्राई करिएगा।

इसे भी पढ़ें: स्नैक टाइम के लिए घर पर ही बनाएं सूजी के कुरकुरे नमकीन चटपटे काजू

उड़द दाल पकौड़ी

उड़द दाल के वड़े तो आपने खाए ही होंगे, लेकिन इसकी छोटी-छोटी पकौड़ियां भी बहुत स्वादिष्ट लगती है।

सामग्री

1 कटोरी उड़द दाल (5-6 घंटे भिगोई हुई)

थोड़ा सा अदरक

2 हरी मिर्च

¼ टीस्पून कालीमिर्च पाउडर

आधा टीस्पून जीरा

स्वादानुसार नमक

तलने के लिए तेल

इसे भी पढ़ें: लौकी से बनाएं यह शानदार मिठाई, हर कोई पूछेगा रेसिपी

विधि

उड़द दाल में अदरक और हरी मिर्च डालकर मिक्सर में बारीक पीस लें। इसे पीसते वक्त थोड़ा पानी भी डालें। ध्यान रहे इसे स्मूद पीसना है। अब एक बाउल में निकालकर इसमें जीरा, कालीमिर्च पाउडर और नमक मिलाएं। कड़ाही में तेल गरम करके मिश्रण की छोटी-छोटी पकौड़ी बनाकर डालें और सुनहरा होने तक तल लें। ध्यान रहे आंच को कम न करें। गरम-गरम पकौड़ियों को हरी चटनी के साथ सर्व करें।

नोट- कुकरी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पकौड़ों को हमेशा तेज या मीडियम हाई फ्लेम पर ही तलना चाहिए इससे वह क्रिस्पी बनते हैं और तेल भी कम अब्जॉर्व करते हैं।

- कंचन सिंह 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़