वोक्सवैगन कार खरीदारों के लिए खुशखबरी! GST 2.0 से 3.27 लाख तक की बंपर बचत

Volkswagen
ANI
अंकित सिंह । Sep 12 2025 5:00PM

वोक्सवैगन इंडिया ने जीएसटी 2.0 के तहत संशोधित दरों का लाभ उपभोक्ताओं को देते हुए अपनी कारों की कीमतें घटाई हैं, जो 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगी। वर्टस, टाइगन और टिगुआन आर-लाइन जैसे मॉडलों पर 3.27 लाख रुपये तक की कटौती की गई है, जिससे त्यौहारी सीजन से पहले कारें और किफायती हो गई हैं। स्कोडा मॉडल पर भी जीएसटी लाभ और आकर्षक छूट मिल रही है, जिससे भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी।

वोक्सवैगन समूह के अंतर्गत कार्यरत वोक्सवैगन इंडिया ने स्कोडा ऑटो इंडिया के बाद उपभोक्ताओं को संशोधित जीएसटी दरों का लाभ देने की घोषणा की है। यह घोषणा आगामी त्योहारी सीज़न से पहले की गई है, जहाँ नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। यह घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जीएसटी परिषद की बैठक के बाद नई जीएसटी दरों की घोषणा के बाद की गई है। वोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने खुलासा किया है कि उसके तीन प्रमुख मॉडल, वर्टस, टाइगन और टिगुआन आर-लाइन की कीमतों में 3.27 लाख रुपये तक की कटौती की जाएगी, जिससे ये और भी किफायती हो जाएँगे। 

इसे भी पढ़ें: शानदार डार्क एडिशन और ADAS सेफ्टी के साथ लॉन्च हुई नई Tata Nexon EV, कीमत का भी खुलासा

जीएसटी से जुड़ी कटौती के साथ, वोक्सवैगन 21 सितंबर, 2025 से पहले बुकिंग कराने वाले ग्राहकों के लिए वर्टस पर 1.61 लाख रुपये, टाइगन पर 2.5 लाख रुपये और टिगुआन आर-लाइन पर 3 लाख रुपये तक के सीमित समय के लाभ भी दे रही है। इस लाइनअप की एकमात्र सेडान, वर्टस, की कीमत में 66,900 रुपये की कमी आएगी। टाइगुन की कीमत में 68,400 रुपये की कटौती की गई है। वहीं, टिगुआन आर-लाइन की कीमत में सबसे ज़्यादा 3,26,900 रुपये की कटौती की गई है।

इसे भी पढ़ें: टाटा नेक्सॉन और ब्रेज़ा को चुनौती देने आ रही है नई हुंडई वेन्यू, जानें कीमत और फीचर्स!

इस बीच, स्कोडा कुशाक पर 66,000 रुपये तक की जीएसटी छूट और 2.5 लाख रुपये तक की सीमित समय की छूट मिल रही है, जो 21 सितंबर तक मान्य है। इसके अलावा, स्कोडा की प्रसिद्ध सेडान, स्कोडा स्लाविया, 63,000 रुपये तक के जीएसटी लाभ और 1.2 लाख रुपये तक की छूट के साथ और भी किफायती हो गई है। मौजूदा कीमत की बात करें तो स्कोडा कुशाक की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि स्लाविया की शुरुआती कीमत 10.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़