टाटा नेक्सॉन और ब्रेज़ा को चुनौती देने आ रही है नई हुंडई वेन्यू, जानें कीमत और फीचर्स!

Hyundai
ANI
अंकित सिंह । Sep 2 2025 6:48PM

हुंडई अपनी नई पीढ़ी की वेन्यू को 24 अगस्त को लॉन्च कर सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एक महत्वपूर्ण अपडेट ला रही है। इस आगामी वेन्यू में शार्प डिज़ाइन, उन्नत इंटीरियर फीचर्स और लेवल 2 ADAS जैसी सुरक्षा तकनीकें शामिल होंगी, जो इसे टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेज़ा जैसे प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएगी।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपने मौजूदा मॉडल को एक बड़ा जेनरेशनल अपडेट देकर अपनी सब-4 मीटर एसयूवी यात्रा में एक नया अध्याय लिख रही है। हम बात कर रहे हैं आने वाली वेन्यू एसयूवी की, जिसे कई बार देखा जा चुका है। हुंडई मोटर इंडिया 24 अगस्त को दूसरी पीढ़ी की वेन्यू लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो मई 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से मॉडल का पहला पीढ़ीगत बदलाव है। आंतरिक रूप से कोडनेम QU2i, नई वेन्यू बॉक्सी सिल्हूट और पावरट्रेन को बनाए रखते हुए एक व्यापक डिजाइन और फीचर अपग्रेड लाती है।

इसे भी पढ़ें: 20 साल पुरानी गाड़ी रखना होगा भारी, मंत्रालय ने रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल शुल्क बढ़ाया दोगुना।

स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि नेक्स्ट-जेन वेन्यू अपने सीधे, बॉक्सी स्टांस को बरकरार रखेगी, लेकिन इसमें लेटेस्ट क्रेटा और टक्सन से प्रेरित ज़्यादा शार्प और प्रीमियम स्टाइलिंग होगी। आगे की तरफ, इसमें आयताकार एलिमेंट्स वाली नई ग्रिल, वर्टिकल एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट सिग्नेचर दी गई है। साइड प्रोफाइल में नए 16-इंच के अलॉय व्हील, चंकी व्हील आर्च क्लैडिंग और स्लीक विंग मिरर्स नज़र आएंगे। पीछे की तरफ, इस एसयूवी में नए टेललाइट डिज़ाइन के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललाइट होने की संभावना है।

इंटीरियर में नया डैशबोर्ड लेआउट, बड़ा सेंट्रल टचस्क्रीन और अपडेटेड ग्राफ़िक्स वाला एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। इसके टॉप वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डी-कट स्टीयरिंग व्हील और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलने की उम्मीद है। हुंडई बेहतर स्टोरेज और बेहतर एर्गोनॉमिक्स के साथ इंटीरियर में बेहतर स्पेस यूटिलाइजेशन पर भी ध्यान दे रही है। स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में अब छह एयरबैग शामिल होंगे, जबकि टॉप ट्रिम्स में लेवल 2 ADAS के साथ 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स भी दिए जाएँगे।

इसे भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक बाइक की दुनिया में होगी Royal Enfield की एंट्री, Flying Flea C6 का टीजर जारी

वेन्यू लगातार हुंडई की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है। अपनी अगली पीढ़ी में, यह सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV 3XO, किआ सिरोस, स्कोडा काइलैक, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर को कड़ी टक्कर देगी। इसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है, जो मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज़्यादा होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 7.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़