अगर आप भी इस कंपनी के बाइक खरीदने की बना रहे योजना तो जल्दी करिए, 1 अप्रैल से देने पड़ेंगे ज्यादा कीमत

hero motocorp
ANI
अंकित सिंह । Mar 22 2023 6:49PM

कुल मिलाकर देखें तो आप दो पहिया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो जल्द कर लीजिए। कम से कम हीरो मोटोकॉर्प की बाइक खरीदने पर आपके 2 प्रतिशत रुपए बच सकते हैं।

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो मोटोकॉर्प की बाइक अप्रैल से महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने इसको लेकर ऐलान भी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक के हीरो मोटर कॉर्प अगले महीने अपने वाहनों की कीमतों में करीब 2% की वृद्धि करने जा रही है। इसका मतलब साफ है कि एचएफ डीलक्स, स्प्लेंडर, पैशन और ग्लैमर सीरीज की गाड़ियां महंगी हो सकती हैं। यह ऐसी बाइक है जो देश में धड़ल्ले से बिकती हैं। नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू होंगी। जिन मॉडल्स की कीमत बढ़ेंगी, उसका पता भी अप्रैल में ही चलेगा। खबर यह है कि बढ़ी हुई कीमतें कुछ चुनिंदा वाहनों पर भी लागू हो सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: Automobile में customization से आप क्या समझते हैं? जानें इसके बारे में सबकुछ

कुल मिलाकर देखें तो आप दो पहिया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो जल्द कर लीजिए। कम से कम हीरो मोटोकॉर्प की बाइक खरीदने पर आपके 2 प्रतिशत रुपए बच सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा है कि ग्राहकों पर अधिक भार ना पड़े इसके लिए वह ऑफर देने का सिलसिला भी जारी रखेंगे। आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। इससे पहले कंपनी ने 2022 में भी अपने टू व्हीलर्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी। यह कीमत 1 दिसंबर 2022 से लागू हुई थी। 

इसे भी पढ़ें: Casper को उतारने की तैयारी में Hyundai, बढ़ेगी TATA Punch की मुश्किलें, पढ़ें पूरी डिटेल

कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि नए उत्सर्जन मानक के अनुरूप अपने मॉडलों को बनाने में बढ़ी हुई लागत को देखते हुए कीमत बढ़ाने का फैसला किया गया है। वाहनों की नई कीमतें अप्रैल से लागू हो जाएंगी। एक अप्रैल, 2023 से बीएस-छह उत्सर्जन मानक का अधिक सख्त दूसरा चरण लागू होने वाला है। इस चरण के अनुरूप मॉडलों के विकास एवं उत्पादन पर वाहन कंपनियों की लागत बढ़ गई है। हीरो मोटोकॉर्प का भी यह फैसला उसी कड़ी में है। कंपनी ने कहा कि उसके वाहनों की शोरूम कीमतों में करीब दो प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। हालांकि यह वृद्धि वाहन मॉडल एवं संबंधित बाजार पर निर्भर करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़