बालों को स्ट्रेट करने के लिए कैमिकल नहीं लगाएं, इन उपायों को आजमाएं

do-not-apply-chemicals-to-straighten-hair
मिताली जैन । Sep 19 2018 4:39PM

आज के समय में स्टाइलिश दिखने के लिए जितना लोग अपने कपड़ों व जूतों पर ध्यान देते हैं, उतना ही ख्याल वह अपने हेयर स्टाइल का भी रखते हैं। खासतौर से, स्ट्रेट हेयरस्टाइल का ट्रेंड कभी भी आउट नहीं होता।

आज के समय में स्टाइलिश दिखने के लिए जितना लोग अपने कपड़ों व जूतों पर ध्यान देते हैं, उतना ही ख्याल वह अपने हेयर स्टाइल का भी रखते हैं। खासतौर से, स्ट्रेट हेयरस्टाइल का ट्रेंड कभी भी आउट नहीं होता। महिलाएं अपने बालों को स्ट्रेट करवाने के लिए पार्लर में जाकर न सिर्फ हजारों रूपए खर्च करती हैं, बल्कि बालों में तरह−तरह के केमिकल का उपयोग होने से बाल कमजोर होकर टूटने भी लग जाते हैं। लेकिन अगर आप पैसे बचाने के साथ−साथ बालों को हेल्दी भी बनाना चाहती हैं साथ ही यह भी ख्वाहिश रखती हैं कि आपके बाल नेचुरली स्ट्रेट हो जाएं तो इन तरीकों का सहारा लिया जा सकता है−

फ्रूट पैक

फल बालों को पोषण देने के साथ−साथ उन्हें स्ट्रेट करने में भी मदद करते हैं। बस आप कुछ स्ट्रॉबेरी व बनाना को मैश करें और फिर इस मिश्रण में दूध व शहद अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस फ्रूट पैक को बालों में लगाकर अच्छी तरह सूखने दें। इसके बाद बालों को वॉश कर लें। इस फ्रूट पैक की मदद से बालों को हेल्दी, शाइनी व स्ट्रेट हेयर मिलेंगे।

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी सिर्फ आपकी स्किन का ही ख्याल नहीं रखती, बल्कि यह बालों के लिए भी उतनी लाभदायक मानी गई है। साथ ही बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने में भी मदद करती है। इसके लिए एक बाउल में एक एग व्हाइट, दो टेबलस्पून चावल का आटा और एक कप मुल्तानी मिट्टी डालकर मिक्स करें। अब इस मिश्रण में थोड़ा पानी मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें और इसे बालों में लगाकर करीबन आधा घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को दोबारा कॉम्ब करें और फिर से इस पेस्ट को अप्लाई करें और दोबारा बालों को कॉम्ब करें। यही प्रक्रिया कई बार दोहराएं। अंत में बालों को वॉश करें। आपको अपने बालों में अंतर साफ तौर पर नजर आएगा।

ऑयलिंग

आपको शायद जानकर हैरानी हो लेकिन ऑयलिंग भी बालों को नेचुरली व हेल्दी तरीके से स्ट्रेट करने में मदद करती है। ऑयलिंग के लिए आप एक तेल के स्थान पर तीन चार तेलों को मिक्स करके हल्का गर्म करें और फिर ऑयलिंग करें। इसके बाद हॉट टावल से बालों को लपेटकर करीबन 45 मिनट तक यूं ही छोड़ दें। बाद में हेड वॉश करें। कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपके बाल बेहद मुलायम, चमकदार, हेल्दी व स्ट्रेट हो जाएंगे।

-मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़