Ramadan 2025: ईद के लिए बनवाएं ये ट्रेंडी डिजाइन वाले शरारा सूट, माशाल्लाह दिखेंगी एकदम लाजवाब

trendy designed Sharara suits
Instagram

रमजान का महीना आज से शुरु हो गया है। इसके साथ ही ईद की तैयारियां भी शुरु होने लगती है और ऐसे अगर आप भी शरारा सिलवाना चाहती हैं, तो इन लेटेस्ट और ट्रेंडी सूट डिजाइन को जरुर देख लें। जिसे आप ईद के मौके पर पहन सकते हैं।

रमजान को इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना कहा जाता है। रमजान के दौरान मुसलमान रोजा रखते हैं। रमजान में एक महीने तक रोजे रखते हैं। रमजान शुरु होते ही ईद की तैयारियां भी शुरु हो जाती है। ऐसे महिलाएं सबसे ज्यादा तैयारी में लग जाती हैं। अगर आप भी ईद के दौरान सुंदर और हटके आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो आप भी यह लेटेस्ट और ट्रेंडी शरारा डिजाइन को जरुर ट्राई करें। जो ईद के मौके पर सबसे खूबसूरत दिखेंगे।

फ्रॉक डिजाइन वाले शरारा सूट

ईद पर सुंदर दिखने के लिए फ्रॉक डिजाइन के कुर्ते के साथ घेर वाले पलाजो काफी खूबसूरत लगते हैं। शरारा सूट की ये डिजाइन ट्रेंडी होने के साथ ही मॉर्डन है और आपको पारंपारिक लुक के लिए रेडी करेगी। तो आप भी अपने टेलर से यह डिजाइंस आज ही बनवा लें।

लांग कुर्ते वाले शरारा सूट

यदि आप शॉर्ट कुर्ती नहीं बनवाना नहीं चाहती, तो आप टीवी एक्ट्रेस हिना खान की तरह लांग कुर्ता और साथ में चौड़ी मोहरी के पलाजो सिलवाएं। सिंपल फ्लोरल प्रिंट के साथ किनारी पर लगे स्टोन इसे आउटफिट को और भी खूबसूरत बना देंगे। इसके साथ ही नेट की चुनरी को मैच करें।

कुर्ता संग स्कर्ट शरारा सेट

ईद पर सबसे अलग दिखने के लिए आप नी लेंथ कुर्ते के साथ चौड़े या फ्लेयर वाले फ्लाजो या फिर स्कर्ट भी काफी सुंदर दिखती है। इस आउटफिट के साथ आप मॉर्डन और क्लासी भी नजर आएंगे। इस खास डे पर गोटा पट्टी वाले कपड़े  पर इस तरह की डिजाइन का शरार सेट सिलवाएं।

हैवी चुनरी के साथ लांग कुर्ता

ईद के दिन आप सिंपल लांग लेंथ वाले कुर्ते के साथ फ्लेयर पलाजो सिलवा सकती हैं और इसे बिल्कुल ट्रेडिशनल शरारा वाला लुक देना चाहती हैं, तो साथ में हैवी एंब्रायडरी वाली चुनरी को मैच करें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़