FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM

New Zealand
AI Image
अभिनय आकाश । Dec 27 2025 12:42PM

लक्सन ने इस समझौते को अपनी सरकार के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि और भविष्य के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। लक्सन ने कहा कि हमने कहा था कि हम अपने पहले कार्यकाल में भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करवाएंगे, और हमने अपना वादा पूरा किया है।

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने शनिवार को भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) का स्वागत किया, जबकि कुछ ही दिन पहले उनके देश के विदेश मंत्री ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। लक्सन ने इस समझौते को अपनी सरकार के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि और भविष्य के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। लक्सन ने कहा कि हमने कहा था कि हम अपने पहले कार्यकाल में भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करवाएंगे, और हमने अपना वादा पूरा किया है। इसके आर्थिक महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इस समझौते से 1.4 अरब भारतीय उपभोक्ताओं के लिए द्वार खुलने से अधिक नौकरियां, उच्च आय और अधिक निर्यात होंगे।

इसे भी पढ़ें: New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता

न्यूजीलैंड के नेता ने कहा कि यह समझौता उनकी सरकार के व्यापक एजेंडे का हिस्सा है और उन्होंने कहा बुनियादी चीजों को ठीक करना, भविष्य का निर्माण करना। हालांकि, हाल ही में हुए इस समझौते ने न्यूजीलैंड के सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर मतभेदों को उजागर कर दिया, क्योंकि विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने इस समझौते की आलोचना करते हुए इसे न तो स्वतंत्र और न ही निष्पक्ष बताया। न्यूजीलैंड फर्स्ट (एनजेडएफ) पार्टी के नेता पीटर्स ने आगे कहा कि उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को अपनी पार्टी की चिंताओं से अवगत कराया था और यह भी कहा कि समझौते का विरोध करने के बावजूद वे उनके प्रति अत्यंत सम्मान रखते हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत के लिए क्या, न्यूजीलैंड को क्या मिलेगा? विदेश मंत्री क्यों कर रहे विरोध, 15 साल में कैसे आएगा $20 अरब का निवेश, समझें FTA डील का पूरा गणित

मोदी-लक्सन वार्ता के बाद समझौते की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लक्सन के बीच हुई वार्ता के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की घोषणा की गई। दोनों नेताओं ने कहा कि इस समझौते से अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार दोगुना हो सकता है और भारत में अगले 15 वर्षों में 20 अरब डॉलर का निवेश हो सकता है। समझौते के लिए बातचीत मार्च में शुरू हुई थी। घोषणा के समय, मोदी और लक्सन ने कहा कि यह समझौता दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने की साझा महत्वाकांक्षा और राजनीतिक इच्छाशक्ति को दर्शाता है। 

न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री ने किया विरोध

न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने हाल ही में हुए भारत-न्यूजीलैंड फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने इसे 'न तो फ्री और न ही फेयर' बताया है और चेतावनी दी है कि यह 'न्यूजीलैंड के लिए एक खराब डील' है, जो लेती बहुत ज्यादा है और बदले में बहुत कम देती है। न्यूजीलैंड फर्स्ट 'अफसोस के साथ' इस एग्रीमेंट के खिलाफ है। यह इमिग्रेशन और इन्वेस्टमेंट पर 'गंभीर रियायतें' देता है, जबकि न्यूजीलैंड के मुख्य एक्सपोर्ट सेक्टर, खासकर डेयरी के लिए सार्थक फायदे हासिल करने में नाकाम रहता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़