Karwa Chauth Shopping: करवा चौथ की शॉपिंग के लिए दिल्ली के इस बाजार में जाएं, सस्ते दाम में होगा फायदा

Karwa Chauth Shopping
प्रतिरूप फोटो
Unspalsh

करवा चौथ का त्योहार बेहद नजदीक आ चुका है। ऐसे में तैयारी करने के लिए ज्यादा समय बचा नहीं है। अगर आप भी करवा चौथ के लिए सस्ते दामों कुछ सामान खरीदना चाहती हैं, तो दिल्ली के इस बाजारमें जरुर जाएं, हर एक सामान बढ़िया मिलेगा।

हर साल करवा चौथ के लिए शॉपिंग तो महिलाएं जरुर करती हैं।  इस दौरान बाजारों की रौनक देखना तो बनता ही है। महिलाएं सजे-धजे बाजारों में अपने लिए कपड़ें और श्रृंगार का सामान खरीदती है। पारंपरिक परिधान जैसे लाल-गुलाबी साड़ियां, लहंगे, सूट और ज्वेलरी की दुकानों पर खूब भीड़ होती है। मेहंदी, चूड़ियां, बिंदी, सिंदूर और श्रृंगार के अन्य सामानों की मांग बहुत बढ़ जाती है। मिठाई की दुकानों से लेकर पूजा की थालियों तक हर जगह चहल-पहल रहती है। मार्केट पूरी तरह त्योहार के रंग में रंगा नजर आता है, जहां हर कोई अपने प्यार और परंपरा को खास बनाने की तैयारी में जुटा होता है। अगर आप शॉपिंग करने के लिए सोच रहे हैं कहां जाएं, तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे दिल्ली के बेस्ट बाजार जहां पर आप करवाचौथ का सभी सामान सस्ते रेट पर खरीद सकते हैं। 

सादर बाजार का ग्रीन मार्केट

अगर आप करवा चौथ के लिए सस्ते दाम में कपड़े और वास्तुएं खरीदना चाहती हैं, तो आप सादर बाजार के ग्रीन मार्केट में जा सकती है। इन बाजार में आपको एक से बढ़कर एख डिजाइनर ब्लाउज, ब्रांडेड कपड़े और पारंपरिक कपड़े खरीद सकते हैं। यहां पर करवा चौथ या फिर किसी भी त्योहार के लिए ड्रेसेस व साड़ी खरीद सकती हैं।

यहां मिलेंगी सस्ती एक्सेसरीज

करवा चौथ के लिए साड़ियां तो खरीद ली, लेकिन एक्सेसरीज कौन खरीदेगा। इस मार्केट में आप करवा चौथ के लिए जूलरी खरीद सकती हैं, चूड़ियां खरीद सकती है और यहां पर आपको मेकअप का सारा सामान भी मिल जाएगा।

कैसे पहुंचे

दिल्ली के सदर बाजार में  पहुंचने के लिए सबसे पहले आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ई रिक्शा, कैब या फिर ऑटो के माध्यम से यहां पर जा सकती हैं। आप चाहे तो दिल्ली के किसी भी मेट्रो स्टेशन से आरेक आश्रम मेट्रो तक जाकर सदर बाजार पहुंच सकती हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़