Homemade Sheet Mask: महंगे स्किनकेयर को कहें अलविदा, घर पर बनाएं बेहद सस्ते और असरदार शीट मास्क, पाएं बेदाग त्वचा

Homemade Sheet Mask
Creative Commons licenses

जब भी आप घर पर शीट मास्क बनाएं तो आंख बंद करके किसी रेसिपी को फॉलो न करें। बल्कि पहले अपनी स्किन टाइप को समझें और फिर उसी के हिसाब से शीट मास्क बनाएं। आज इस हम आपको अपनी स्किन टाइप के आधार पर शीट मास्क बनाने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

आज के समय में शीट मास्क काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। शीट मास्क हमारी स्किन को अंदरूनी पोषण देते हैं, जिससे हमारी स्किन ग्लो करने लगती है। लेकिन मार्केट में मिलने वाले शीट मास्क महंगे होने के साथ केमिकल्स और प्रिजर्वेटिव्स का भी इस्तेमाल किया जाता है। जिससे स्किन को फायदा कम और नुकसान अधिक होता है। यही कारण है कि घर पर नेचुरल तरीके से शीट मास्क बनाना अधिक बेहतर और सुरक्षित माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी घर पर शीट मास्क बना रही हैं, तो आप आसानी से अपनी स्किन के हिसाब से इसको कस्टमाइज कर सकती हैं।

बता दें कि घर पर आप आसानी से शीट मास्क बना सकती हैं। जब भी आप घर पर शीट मास्क बनाएं तो आंख बंद करके किसी रेसिपी को फॉलो न करें। बल्कि पहले अपनी स्किन टाइप को समझें और फिर उसी के हिसाब से शीट मास्क बनाएं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको अपनी स्किन टाइप के आधार पर शीट मास्क बनाने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राई करें ये Co-ord sets, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

ड्राई स्किन के लिए शीट मास्क

अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो आपको ऐसे शीट मास्क की जरूरत है, जो आपकी स्किन को गहराई से नमी दे सके। वहीं स्किन में रूखेपन और फ्लेकीनेस की समस्या को कम कर सके। ऐसे में आप ऐलोवेरा जेल, शहद और बादाम तेल की सहायता से शीट मास्क बनाकर तैयार कर सकती हैं।

सामग्री

एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच 

शहद- 1 छोटा चम्मच 

कुछ बूंदें बादाम का तेल

आवश्यकतानुसार गुलाब जल

रेडीमेड कंप्रेस्ड शीट मास्क

ऐसे इस्तेमाल करें

एक बाउल में सभी सामग्री डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

अब मार्केट में मिलने वाला कंप्रेस्ड शीट मास्क को इस मिश्रण में डिप करके छोड़ दें।

यह तैयार सीरम को अब्जॉर्ब कर लेगा।

अब अपनी स्किन को साफ करें और तैयार शीट मास्क लगाकर 15 मिनट के लिए लगाएं।

ऑयली स्किन के लिए शीट मास्क

ऑयली स्किन के लिए एलोवेरा जेल, टी ट्री ऑयल और ग्रीन टी का इस्तेमाल काफी अच्छा माना जाता है। यह स्किन पोर्स को टाइट करने के साथ ही स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को भी कंट्रोल करने में मदद करता है।

सामग्री

तैयार की हुई ठंडी ग्रीन टी- 2 बड़े चम्मच 

एलोवेरा जेल- 1 छोटा चम्मच 

टी ट्री ऑयल- 2-3 बूंदें 

ऐसे इस्तेमाल करें

एक बाउल में सभी सामग्री डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

अब मार्केट में मिलने वाला कंप्रेस्ड शीट मास्क को इस मिश्रण में डिप करके छोड़ दें।

जब शीट मास्क मिक्स को अब्जॉर्व कर लेगा।

फिर अपनी त्वचा को साफ करके इस शीट मास्क को फेस पर 15 मिनट लगाकर हटा दें।

इस शीट मास्क को लगाने से रेडनेस की समस्या कम हो जाती है।

सेंसेटिव स्किन के लिए शीट मास्क

अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो आपको अपनी स्किन का ख्याल रखने की अधिक जरूरत है। वहीं यह होममेड शीट मास्क त्वचा में होने वाली जलन, रेडनेस और खुजली को शांत करता है। वहीं खीरा और गुलाबजल स्किन को ठंडक देता है और ऐलोवेरा जेल त्वचा को हील करने में सहायता करता है।

सामग्री

खीरे का रस- 2 बड़े चम्मच 

गुलाब जल- 2 बड़े चम्मच 

एलोवेरा जेल- 1 छोटा चम्मच 

कैमोमाइल टी- कुछ बूंदें 

ऐसे इस्तेमाल करें

एक बाउल में सभी सामग्री डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

अब मार्केट में मिलने वाला कंप्रेस्ड शीट मास्क को इस मिश्रण में डिप करके छोड़ दें।

जब शीट मास्क मिक्स को अब्जॉर्व कर लेगा।

फिर अपनी त्वचा को साफ करके इस शीट मास्क को फेस पर 15 मिनट लगाकर हटा दें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़