रूखे बालों से रहती हैं परेशान, तो घर पर ही बनाएं यह हर्बल शैम्पू

herbal shampoo
मिताली जैन । Nov 6 2021 4:43PM

हेयर स्टाइलिंग प्रॉडक्ट से लेकर हेयर कलरिंग, पोषण की कमी, प्रदूषण व हेयर केयर की गलत आदतें आदि आपके बालों को रूखा व बेजान बना देती हैं। ऐसे में जरूरत होती है अतिरिक्त नरिशमेंट की। इसके लिए आप कई हेयर प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल भी करते होंगे।

आजकल के समय में हर कोई बालों की किसी ना किसी समस्या से जूझ रहा है। किसी को रूसी की समस्या है तो कोई हेयरफॉल से परेशान है। लेकिन एक कॉमन हेयर प्रॉब्लम जो अधिकतर लोगों को परेशान करती है, वह है बालों में रूखेपन की समस्या। हेयर स्टाइलिंग प्रॉडक्ट से लेकर हेयर कलरिंग, पोषण की कमी, प्रदूषण व हेयर केयर की गलत आदतें आदि आपके बालों को रूखा व बेजान बना देती हैं। ऐसे में जरूरत होती है अतिरिक्त नरिशमेंट की। इसके लिए आप कई हेयर प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल भी करते होंगे। लेकिन अगर आप एक नेचुरल तरीके से अपने बालों का अच्छी तरह ख्याल रखना चाहते हैं, तो घर पर ही कुछ नेचुरल आइटम्स की मदद से हर्बल शैम्पू बना सकते हैं। जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

इसे भी पढ़ें: जानिए शीट मास्क को इस्तेमाल करने का सही तरीका

एलोवेरा शैम्पू

अगर आप रूखे व फ्रिज़ी बालों से परेशान हैं, तो ऐसे में एलोवेरा शैम्पू का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार हो सकता है। यह आपके बालों को नरिश करने के साथ-साथ उन्हें अधिक मैनेजेबल भी बनाता है।

एलोवेरा शैम्पू बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-

- एक चौथाई कप एलोवेरा जेल

- एक चौथाई कप लिक्विडउ सोप

- एक चौथाई कप डिस्टिल्ड वाटर

- 1 चम्मच वेजिटेबल ग्लिसरीन

- आधा छोटा चम्मच विटामिन ई तेल

- लैवेंडर ऑयल की 7-8 बूंदें

- मापने वाला कप

- शैम्पू की बोतल

एलोवेरा शैम्पू बनाने की विधि-

- सबसे पहले मापने वाले कप की मदद से एलोवेरा जेल, डिस्टिल्ड वॉटर, वेजिटेबल ग्लिसरीन और विटामिन ऑयल को दी गई मात्रा डालें।

- अब इसे अच्छी तरह मिलाएं।

- अब इस मिश्रण में लिक्विड सोप की मापी गई मात्रा डालें और एक बार इसे फिर से ब्लेंड करें। 

- ध्यान रखें कि मिश्रण एकदम स्मूद बने।

- अब इस मिश्रण में धीरे-धीरे लैवेंडर ऑयल डालें और एक बार फिर से मिला ले।

- एक फ़नल की मदद से इस शैम्पू के मिश्रण को शैम्पू की बोतल में डालें।

- आपका होममेड शैम्पू इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें: झुर्रियों वाली स्किन को रेटिनॉल की मदद से एक बार फिर से बनाएं जवां-जवां

अंडे और शहद का शैम्पू

इस रेसिपी में लिक्विड सोप  आदि का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, इसलिए इसे बनाकर नहीं रखा जा सकता है। जब भी आपको बालों में इसे अप्लाई करना हो, कुछ ही सेकंड्स में इसे बना लें।

आवश्यक सामग्री-

- 2 अंडे

- 2 बड़े चम्मच नींबू का रस

- 1 बड़ा चम्मच शहद

- जैतून के तेल की 3-4 बूंदे

विधि-

- सबसे पहले एक बाउल में 2 अंडे में 2 बड़े चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं। 

- अब इस मिश्रण में 1 बड़ा चम्मच शहद और 3-4 बूंद जैतून का तेल मिलाएं। 

- इस पेस्ट को आप अपने बालों में लगाकर जड़ से सिरे तक मालिश करें और कुछ देर इसे ऐसे ही रहने दें।

- अंत में, आप गुनगुने पानी से इसे धो लें। 

- अगर आपको अंडे की स्मेल अच्छी नहीं लगती है तो आप पानी में थोड़ा गुलाब जल भी डाल सकते हैं।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़