Pimples Treatment at Home: पिंपल्स को दूर करने के लिए ऐसे करें तुलसी का इस्तेमाल

pimples
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Apr 16 2023 11:45AM

एक्ने व पिंपल्स को दूर करने के लिए हम तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से पिंपल्स की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में तुलसी का इस्तेमाल करें। इसकी पत्तियां एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटिफंगल होती हैं।

ब्रेकआउट्स व पिंपल्स एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना हम सभी ने कभी ना कभी किया है। यूं तो एक्ने व पिंपल्स को दूर करने के लिए हम तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से पिंपल्स की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में तुलसी का इस्तेमाल करें। इसकी पत्तियां एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटिफंगल होती हैं। तुलसी के इन्हीं गुधों के कारण इसे स्किन के लिए काफी अच्दा माना जाता है। आप इसकी मदद से पिंपल्स व स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को आसानी से दूर कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि स्किन की केयर करने और पिंपल्स को दूर करने के लिए इसे कैसे इस्तेमाल करें-

तुलसी से लें स्टीम 

अगर तुलसी की मदद से फेस स्टीम ली जाती है तो इससे स्किन की गंदगी को दूर करने और पिंपल्स से निजात पाने में मदद मिलती है।

आवश्यक सामग्री

- 1 कप तुलसी के पत्ते

- 5 कप पानी

इसे भी पढ़ें: Jawline Tips: डबल चिन से पाना चाहते हैं छुटकारा तो अपनाएं ये आसान टिप्स, जल्द मिलेगी शॉर्प और आकर्षक जॉलाइन

स्टीम लेने का तरीका-

- सबसे अपने चेहरे को एक क्लींजर की मदद से साफ करें। 

- अब पानी को उबालें और गैस बंद करें।

- इस उबलते हुए पानी में तुलसी के पत्ते मिलाएं।

- करीबन पांच से दस मिनट के लिए, अपने सिर पर एक तौलिया रखें और कटोरे की भाप की मदद से स्टीम लें।

- बाद में, अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और थपथपाकर सुखा लें।

- इसके बाद स्किन पर सीरम या मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।

तुलसी से बनाएं फेस मास्क

तुलसी की मदद से फेस मास्क बनाकर भी आप अपनी स्किन को पैम्पर कर सकती हैं और एक्ने से निजात पा सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

- 1 बड़ा चम्मच तुलसी पाउडर

- 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर

- 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर

- जोजोबा तेल की 3-4 बूंदें

- आधा छोटा चम्मच गुलाब जल

इस्तेमाल का तरीका-

- फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्रियों को मिला लें। 

- अब चेहरे को साफ करें और इसे अपने गर्दन व चेहरे पर लगाएं।

- करीबन 15-20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।

- अंत में, पानी की मदद से चेहरे को वॉश करें और मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। 

करें स्पॉट ट्रीटमेंट

अगर आप एक्ने से परेशान हैं तो ऐसे में स्पॉट ट्रीटमेंट की मदद से जल्दी और बेहतर रिजल्ट पा सकते हैं।

आवश्यक सामग्री-

- 1 बड़ा चम्मच तुलसी के पत्ते

- 1 बड़ा चम्मच नीम के पत्ते

- 3-4 बूंदे नींबू का रस

इस्तेमाल का तरीका-

- स्पॉट ट्रीटमेंट के लिए सबसे पहले तुलसी और नीम की पत्तियों को पानी में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। 

- अब इसमें थोड़ा सा नींबू का रस डालकर मिक्स करें।

- अब पहले अपनी स्किन को साफ करें और फिर इसे एक्ने वाली जगह पर लगाएं।

- करीबन 15 मिनट तक इसे ऐसे ही सूखने दें। 

- अंत में, स्किन को गर्म पानी से धोएं और फिर थपथपा कर सुखाएं।

- मिताली जैन

All the updates here:

अन्य न्यूज़