आपके बाल गिरते हैं या पतले हैं तो लहसुन का प्रयोग करें

If your hair falls or is thin then use garlic
मिताली जैन । Jun 21 2018 4:54PM

लहसुन का इस्तेमाल यूं तो लोग अपने भोजन में करते हैं। लेकिन लहसुन सिर्फ भोजन का स्वाद बढ़ाने और आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का ही काम नहीं करता, बल्कि इसके कारण आपके बालों को भी कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं।

लहसुन का इस्तेमाल यूं तो लोग अपने भोजन में करते हैं। लेकिन लहसुन सिर्फ भोजन का स्वाद बढ़ाने और आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का ही काम नहीं करता, बल्कि इसके कारण आपके बालों को भी कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं। आप बालों में लहसुन का प्रयोग करके तो देखिए, फिर देखें कमाल-

बालों को बनाएं हेल्दी

आज के समय में खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए बालों में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं। इसके अतिरिक्त धूप में सारे दिन घूमने के कारण आपके बाल काफी कमजोर हो जाते हैं। लेकिन लहसुन का इस्तेमाल करने से बालों की स्कैल्प का रूखापन खत्म हो जाता है। इतना ही नहीं, यह आपकी स्कैल्प को हेल्दी बनाने का काम करता है और जब आपकी स्कैल्प हेल्दी होगी तो यकीनन आपके बालों की जड़ें मजबूत होंगी। 

रोके हेयरफॉल

बालों में लहसुन के इस्तेमाल का एक सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यह हेयरफॉल की समस्या को खत्म करने में मददगार है। यह बालों को मजबूती प्रदान करता है, इसलिए बालों के टूटने की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है। वहीं इसमें एंटी-बायोटिक तत्व पाए जाते हैं जो बालों में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। लहसुन बालों के दोमुंहेपन, पतले बालों की समस्या को दूर करने में काफी सहायक है।

बनाएं ब्लड सर्कुलेशन बेहतर

लहसुन आपकी स्कैल्प में रक्त परिसंचरण को बेहतर बनाते हैं। साथ ही यह बालों के रोम से विषाक्त पदार्थों को दूर करके उन्हें पोषित करते हैं। और जब आपके सिर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है तो आपके बालों की सारी समस्याएं बेहद आसानी से दूर हो जाती हैं। इसलिए आप बालों में लहसुन का प्रयोग अवश्य करें। 

ऐसे करें इस्तेमाल

अब यह तो आपने जान लिया कि लहसुन बालों के लिए लाभदायक है। लेकिन अब आप यह सोच रहे होंगे कि इसका इस्तेमाल कैसे करें। तो चलिए हम आपको इसे इस्तेमाल करने का भी तरीका बता रहे हैं। इसके लिए आप सबसे पहले आठ-दस लहसुन की कलियों को छीलकर व उसे पीसकर उसका रस निकाल लें। अब एक बाउल में लहसुन का रस और एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह तरह मिक्स करें और उसे फ्रिज में रखें और ठंडा होने दें। तब तक आप एक बर्तन में पानी गर्म करें और इसमें कैमोमाइल चाय के दो बैग या फिर कुछ चायपत्ती डालकर उबालें। अब गैस को बंद करें और इस चाय को एक कप में निकालें। इसके पश्चात् आप फ्रिज में रखा हुआ मिश्रण बाहर निकालें और इसमें एक एग यॉक और एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। जब आप सारे मिश्रण अच्छी तरह मिक्स कर लें तो इस मिश्रण को अपने बालों पर अप्लाई करें और हल्के हाथों से मसाज करें। अब एक टॉबल या शॉवर कैप की मदद से करीबन आधा घंटे के लिए बालों को कवर करें। अंत में किसी माइल्ड शैंपू की मदद से बालों को धो दें।

-मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़