अपनी स्किन टोन के अनुसार कुछ इस तरह चुनें आईशैडो

eye shadow
मिताली जैन । Nov 7 2020 4:37PM

लाइट स्किन टोन की महिलाएं अपने आईमेकअप में आईशैडो के कई कलर्स चुन सकती हैं। मसलन, अगर आपकी स्किन टोन लाइट है और अंडरटोन वार्म है तो आप डल ब्रॉन्ज शेड को अप्लाई करें। वहीं कूल अंडरटोन वाली महिलाओं को पिंक शेड से अपनी आईज को हाईलाइट करना चाहिए।

जब आई मेकअप की बात होती है तो आईशैडो के कलर का चयन बेहद सोच−समझकर करना होता है। अगर आप आई शैडो के कलर को चुनने में गड़बड़ करती हैं तो इससे आपका पूरा लुक बिगड़ जाता है। यूं तो हर कलर का अपना एक लुक होता है, लेकिन हर शेड हर महिला पर अच्छा लगे, यह जरूरी नहीं है। इसलिए आपको आईशैडो का कलर चुनते समय आपको अपनी स्किन टोन का ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि किस स्किन टोन पर कैसा आईशैडो कलर अच्छा लगता है−

इसे भी पढ़ें: केले के फूल से बाल और त्वचा को होते हैं कई फायदे, जानिए कैसे...

लाइट स्किन टोन

मेकअप एक्सपर्ट कहते हैं कि लाइट स्किन टोन की महिलाएं अपने आईमेकअप में आईशैडो के कई कलर्स चुन सकती हैं। मसलन, अगर आपकी स्किन टोन लाइट है और अंडरटोन वार्म है तो आप डल ब्रॉन्ज शेड को अप्लाई करें। वहीं कूल अंडरटोन वाली महिलाओं को पिंक शेड से अपनी आईज को हाईलाइट करना चाहिए।

मीडियम या गेंहुआ स्किन टोन

मेकअप एक्सपर्ट के अनुसार, मीडियम स्किन टोन वाली महिलाओं की अंडरटोन वार्म होती है। ऐसी महिलाओं के लिए गोल्ड या वार्म शेड जैसे रेड आदि को अपने मेकअप का हिस्सा बनाना चाहिए। इस तरह के कलर्स उनकी आंखों को बेहद सुंदर बनाते हैं।

डार्क ब्राउन स्किन टोन

इस तरह की स्किन टोन वाली महिलाओं की अंडरटोन न्यूटल होती है। इसका अर्थ है कि उनकी अंडरटोन ना तो वार्म होती है और ना ही कूल। इसलिए आपके पास कलर्स ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। आप आईशैडो पैलेट के किसी भी कलर को बेहद आसानी से मेकअप का हिस्सा बना सकती हैं। बस आपको अपने आउटफिट के कलर पर फोकस करना होगा।

इसे भी पढ़ें: खीरे के साबुन से चेहरे पर आता है निखार, जानिए इसे घर में बनाने की विधि और फायदे!

डार्क स्किन के लिए आईशैडो

मेकअप एक्सपर्ट बताते हैं कि मैटेलिक और ब्राइट कलर्स इस तरह की स्किन पर काफी अच्छे लगते हैं। खासतौर से, पर्पल और ब्लू कलर इस तरह के आईशैडो को आपको मेकअप में जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। 

इसका रखें ध्यान

जब आप आईशैडो को चुन रही हैं तो यह भी जरूरी है कि आप फेस के अन्य मेकअप पर भी ध्यान दें। आपको मेकअप के दौरान बैलेंस करना चाहिए। मसलन, अगर आप आईज पर डार्क या बोल्ड आईशैडो को चुन रही हैं तो आप लिप्स पर बेहद लाइट लिप कलर को चुनें।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़