विंटर में ऑफिस लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए पहनें Winter Co-ord Set, दिखेंगी आप स्टाइलिश

 winter co-ord set
Instagram

ठंड के मौसम में अगर आप ऑफिस लुक को आकर्षक बनाना चाहती हैं, तो स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। ऐसे आउटफिट पहनने पर न सिर्फ आपका लुक एलिगेंट दिखाई देता है, बल्कि दिनभर आपको आराम भी मिलता है। यह ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट रहता है और आपको स्मार्ट लुक देता है।

सर्दियों में ऑफिस के लिए परफेक्ट लुक पाने के लिए कई सारे आउटफिट की खोज हम सभी करते हैं। यह काम किसी पापड़ बेलने से कम नहीं है। अक्सर होता है कि हम अलग-अलग डिजाइंस के स्वेटर देखते हैं, लेकिन कुछ समझ नहीं आता है। हम जैकेट को खरीदकर स्टाइल कर लेते हैं। अगर आप वूलन को ऑर्ड सेट खरीदकर स्टाइल करेंगी, तो यह आपके ऑफिस लुक में चार चांद लगा देगा। वूलन को-ऑर्ड सेट पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। आइए आपको इस लेख में विंटर को ऑर्ड सेट के डिजाइंस से आइडिया ले सकते हैं।

ज्योमेट्रिकल डिजाइन वाले को ऑर्ड सेट

ऑफिस लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप इस तरह के को-ऑर्ड सेट को चुन सकती हैं। इसे पहनने के बाद आपका लुक काफी एलिगेंट और प्रोफेशनल दिखाई देगा। इसमें ऊपर की ओर ज्योमेट्रिकल पैटर्न वाला स्वेटर होता है, जबकि साथ में मिलने वाली पैंट सादे डिजाइन की होती है। इस तरह का को-ऑर्ड सेट न सिर्फ ट्रेंडी होता है, बल्कि आरामदायक भी होता है और आपको यह आसानी से मार्केट में मिल जाएगा।

प्रिंटेड पैटर्न डिजाइन वाला वूलन को ऑर्ड सेट

अगर आपको स्टाइलिश दिखाना है तो आप प्रिंटेड पैटर्न डिजाइन वाले वूलन को ऑर्ड सेट को स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह के को-ऑर्ड सेट बेहद ही प्यार लगते हैं। इसमें आपको पूरे सेट में प्रिंटेड डिजाइन मिलता है। इसके साथ ही एक्सेसरीज भी स्टाइल कर सकते हैं, इससे लुक अच्छा नजर आएगा। आप ऑनालाइन या ऑफलाइन कहीं से भी खरीद सकती हैं।

सिंपल डिजाइन वाले को ऑर्ड सेट करें स्टाइल

ऑफिस लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप सिंपल डिजाइन वाले को-ऑर्ड सेट को ट्राय कर सकती हैं। ऑफिस के लिए इस तरह का आउटफिट पहनने पर आपका लुक साफ-सुथरा और स्टाइलिश दिखाई देगा। इसमें बॉर्डर वर्क की डिटेलिंग होती है और आगे की जैकेट में बो डिजाइन देखने को मिलता है, जो इसे खास बनाता है। ऐसा को-ऑर्ड सेट पहनने से पूरा लुक निखरकर सामने आता है और ये आपको मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़