फेस पैक इस्तेमाल करते समय कभी न भूलें ये 5 बातें, स्किन करेगी ग्लो

face pack
Unsplash

जब स्किन बेजान हो जाती है तो महिलाएं अपनी स्किन केयर के लिए फेस पैक का प्रयोग करती। लेकिन वह फेस पैक लगाते हैं तो कुछ न कुछ गलतियां जरुर करते हैं। कई महिलाएं सैलून में खूबसूरती बढ़ाने के लिए खूब पैसे खर्च करती हैं।

भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं को खुद की केयर करने के लिए समय नहीं होता है। ऐसे में वह खूबसूरती को बढ़ाने के लिए पार्लर में खूब पैसे बहाती हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक जैसे प्रोडक्ट का यूज करते हैं। लेकिन कई महिलाएं नहीं जानती है कि फेस पैक लगाते समय आपको कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए? 

स्किन को होता है नुकसान 

जब आप फेस पैक लगाएं तो पहले और बाद में दोनों ही समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। इससे चेहरे को नुकसान भी हो सकता है और पैसे बर्बाद होने का खतरा बढ़ जाता है। 

चेहरे को साफ करना न भूलें

फेस पैक लगाने से पहले आपको चेहरे को साफ करना चाहिए। अगर आप अपना चेहरा साफ नहीं करेंगे। तो स्किन इन्फेक्शन हो सकता है। जब फेस पैक को लगाने से पहले चेहरा अच्छे से साफ करें।

पैच टेस्ट जरुरी है

अगर आप फेस पैक लगाते हैं तो पहले पैच टेस्ट करना जरुरी है। बहुत बार होता है कि फेस पैक स्किन को सूट नहीं करता है और स्किन में रैशेज, खुजली, जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

धूल-मिट्टी से बचें

जब आप अपने चेहरे पर फेस पैक लगा चुके हैं तो इसके बाद धूल-मिट्टी और सूरज की किरणों के संपर्क में नहीं आना चाहिए। इससे स्किन को नुकसान हो सकता है और आपकी स्किन का निखार गायब हो सकता है।

ज्यादा मूवमेंट न करें

अगर आप फेस पैर लगाने के बाद ज्यादा ही मूवमेंट करने से बचना चाहिए। इससे आपके चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हैं और स्किन को नुकसान भी हो जाता है। ऐसे में आपको फेस पैक लगाने के बाद ज्यादा मूवमेंट नहीं करना चाहिए।

स्किन को मॉइस्चराइज करें

फेस पैक हटाने के बाद आपको चेहरे को मॉइस्चराइजर जरुर लगाना चाहिए। इससे स्किन को जरुरी पोषण मिलता है और त्वचा हाइड्रेट नजर आती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़