Oily Skin And Pimples । ऑयली स्किन से हो सकती है पिम्पल्स की समस्या, निजात पाने के लिए करें इन सुपरफूड का सेवन

Oily Skin And Pimples
Prabhasakshi
एकता । Feb 22 2024 3:36PM

गर्मियों में स्ट्रीट फूड और फ्राई की हुई चीजों का ज्यादा सेवन करने से सीबम के उत्पादन को बढ़ावा मिलता है, जो पिम्पल का कारण बनता है। ऐसे में चलिए कुछ सुपरफूड्स के बारे में जानते हैं, जिनका सेवन करने से त्वचा पर तेल जमा नहीं होता और पिम्पल की समस्या से छुटकारा मिलता है।

गर्मियों के मौसम में ऑयली स्किन वाले लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना है, जिसमें पिम्पल्स की समस्या सबसे आम है। चिपचिपे मौसम में स्किन ज्यादा आयल का उत्पादन करती है। इसकी वजह से चेहरे पर पिम्पल्स हो जाते हैं। हालाँकि, पिम्पल की समस्या पूरी तरह से मौसम से जुडी हुई नहीं है। इस समस्या का आधा संबंध गर्मियों के ली जाने वाली डाइट से भी होता है। खाने और त्वचा का सीधे तौर पर संबंध है। आप जो कुछ भी खाते हैं उसका असर त्वचा पर दिखता है। गर्मियों में स्ट्रीट फूड और फ्राई की हुई चीजों का ज्यादा सेवन करने से सीबम के उत्पादन को बढ़ावा मिलता है, जो पिम्पल का कारण बनता है। ऐसे में चलिए कुछ सुपरफूड्स के बारे में जानते हैं, जिनका सेवन करने से त्वचा पर तेल जमा नहीं होता और पिम्पल की समस्या से छुटकारा मिलता है।

खीरा- खीरा पानी से भरपूर होता है और शरीर को डिटॉक्स करने का काम करता है। फिटोटेरेपिया जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में त्वचा पर खीरे के सकारात्मक प्रभावों को दिखाया गया है। अध्ययन के अनुसार, खीरे का सेवन करने से त्वचा साफ होती है। इसी के साथ ये त्वचा पर से विषाक्त पदार्थों और अशुद्धियों को हटाता है। ये त्वचा पर तेल जमा होने से रोकता है और पिम्पल की समस्या से निजात दिलाता है।

इसे भी पढ़ें: Whiteheads को दूर करने में मदद करेंगे ये 5 घरेलू उपाय, स्किन होगी मुलायम

ब्रोकोली- विटामिन ए और सी हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद माने जाते हैं और ब्रोकोली इन दोनों विटामिन्स से भरपूर होती है। विटामिन्स के अलावा ब्रोकोली में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा पर अतिरिक्त तेल के उत्पादन को रोकता है, जिससे पिम्पल्स की समस्या नहीं होती है। ब्रोकोली को उबालकर खाने से फायदा होगा, इसे कच्चा खाने की गलती न करें।

नींबू- गर्मियों में टैनिंग हटाने के लिए त्वचा पर नींबू का इस्तेमाल किया जाता है। नींबू न सिर्फ टैनिंग हटाता है बल्कि ये पिम्पल्स को रोकने में भी मदद करता है। दरअसल, नींबू में तेल सोखने की प्रवृत्ति होती है। इसलिए ऑयली स्किन से निजात पाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। नींबू का इस्तेमाल करने के दौरान ध्यान रखें इसे सीधे त्वचा पर नहीं लगाना है, किसी अन्य चीज के साथ मिलाकर इसका इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: वेडिंग फक्शन में पहने लखनवी चिकनकारी साड़ी, शादी में दिखेंगी सबसे अलग और खूबसूरत

केला- शरीर में पोटेशियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम की कमी के कारण सीबम का अतिरिक्त उत्पादन हो सकता है। इसकी वजह से स्किन ऑयली हो जाती है। केला पोटेशियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम की कमी दूर करता है। इसलिए गर्मियों में ऑयली स्किन से बचने के लिए इसे डाइट में शामिल करें। इसके अलावा केले में विटामिन ई भी होता है, जो एक प्राकृतिक सौंदर्य सीरम के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा केले के छिलको को पिम्पल पर रगड़ने से पिम्पल्स से छुटकारा मिलता है।

नारियल पानी- गर्मियों में नारियल पानी का खूब सेवन किया जाता है। ये ऐसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो हमारी त्वचा को पिम्पल्स से बचाने के लिए जरुरी होते हैं। इसके अलावा ये स्किन को हाइड्रेट करता है और उसके तेल संतुलन को बनाए रखता है, जिससे पिम्पल की समस्या नहीं होती है। इसलिए गर्मियों के महीनों में अपनी डाइट में नारियल पानी को जरूर शामिल करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़