Acne Problems । पार्टनर की दाढ़ी की वजह से हो सकती है मुंहासों की समस्या, ऐसे करें अपना बचाव

Acne Problem
Prabhasakshi
एकता । May 18 2023 6:25PM

पार्टनर की दाढ़ी, जो दिखने में अच्छी लगती है, आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। अगर आपका पार्टनर सही ढंग से अपनी दाढ़ी का ख्याल नहीं रखता है तो इसकी वजह से आपके चेहरे पर मुंहासें और पिंपल हो सकते हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं ऐसा क्यों होता है और इससे बचने के लिए क्या किया जा सकता है।

भारतीय संस्कृति में पुरुषों के दाढ़ी रखने की परंपरा कई दशकों पुरानी है, जो आजकल के लोगों में काफी लोकप्रिय है। पिछले कुछ सालों में पुरुषों में घनी दाढ़ी रखने का क्रेज बढ़ गया है। अब ये एक ट्रेंड सा बन गया है। पुरुषों को केजीएफ स्टार यश, विराट कोहली, परमिश वर्मा, रणवीर सिंह जैसी स्टाइलिश दाढ़ी रखने का शौक चढ़ा है। स्टाइलिश दाढ़ी रखने का शौक सिर्फ पुरुषों के सिर चढ़कर नहीं बोल रहा है। बल्कि आजकल महिलाएं भी स्टाइलिश दाढ़ी रखने वाले पुरुषों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रही हैं। ऐसे में अगर आपको भी अपने पार्टनर से ज्यादा उसकी दाढ़ी से प्यार है तो एक बार ये आर्टिकल जरूर पढ़ लें।

पार्टनर की दाढ़ी, जो दिखने में अच्छी लगती है, आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। अगर आपका पार्टनर सही ढंग से अपनी दाढ़ी का ख्याल नहीं रखता है तो इसकी वजह से आपके चेहरे पर मुंहासें और पिंपल हो सकते हैं। पार्टनर की दाढ़ी के संपर्क में आने से ज्यादातर महिलाओं को ये समस्या हो जाती है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं ऐसा क्यों होता है और इससे बचने के लिए क्या किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: डे डेट में पाना चाहती हैं ग्लैमरस लुक, तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे ऐक्ट्रेसेस के ये लुक्स

दाढ़ी से कैसे होते हैं मुंहासे और पिंपल?

महिला का चेहरा जब उनके पार्टनर की दाढ़ी के संपर्क में आता है तो इससे चेहरे पर घर्षण पैदा होता है, जो त्वचा पर तेल का उत्पादन बढ़ा देता है। इसकी वजह से चेहरे पर मुँहासे और पिंपल हो जाते हैं। बता दें, दाढ़ी के बाल मोटे होते हैं, जो चेहरे पर जलन का कारण भी बन सकते हैं। इसके अलावा अगर महिलाओं की त्वचा बहुत ही नाजुक है तो दाढ़ी के संपर्क में आते ही तुरंत उनके चेहरे पल लाल-लाल रैशेज़ हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Confidence से लेकर पॉजिटिव एटिट्यूड तक, महिलाओं को आकर्षक बनाती हैं ये खास आदतें

मुंहासे और पिंपल से कैसे करें बचाव?

हाइजीन का रखें ध्यान- त्वचा पर होने वाले मुंहासों और पिंपल से बचना चाहते हैं तो अपने पार्टनर को उनकी दाढ़ी की साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए प्रोत्साहित करें। पुरुषों को दिन में एक बार फैश वॉश से अपनी दाढ़ी धोनी चाहिए। ऐसा करने से दाढ़ी में मौजूद गंदगी, बैक्टीरिया और तेल साफ़ हो जाएगा और पार्टनर के चेहरे पर कोई परेशानी भी नहीं होगी।

नियमित ट्रिमिंग है जरुरी- पुरुषों की दाढ़ी के बाल मोटे होते हैं, जिनके चुभने से लड़कियों के चेहरे पर मुँहासे और पिम्पल हो जाते हैं। इसलिए पुरुषों को अपनी दाढ़ी के बालों की नियमित ट्रिमिंग करवानी चाहिए। ऐसा करने से दाढ़ी के बाल शेप में रहेंगे और पार्टनर के चेहरे पर कोई समस्या नहीं होगी।

मॉइस्चराइज़ का इस्तेमाल जरुरी- कई बार पुरुषों के दाढ़ी का रख-रखाव करने के बाद भी महिलाओं के चेहरे पर मुंहासे और पिंपल हो जाते हैं। इसके पीछे त्वचा में नमी की कमी कारण हो सकता है। त्वचा में जब नमी की कमी होती है तब चेहरे पर कुछ भी लगने से मुंहासे हो जाते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़