Hair Care Tips: रूखे-बेजान बालों को कहें अलविदा, इस एक तेल से मिलेंगे लंबे, घने और मजबूत बाल, जानें सीक्रेट

अगर आप भी लंबे, घने और मजबूत बालों की चाहत रखती हैं, तो हम आपको एक ऐसे स्पेशल तेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करने से आपके बाल न सिर्फ लंबे और घने होंगे बल्कि यह मजबूत भी होंगे।
ज्यादातर महिलाएं अपने बालों को लंबा और खूबसूरत बनाने के लिए काफी प्रयास करती हैं। यही नहीं महिलाएं बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। अगर आप भी इन्हीं महिलाओं में से एक हैं और अपने बालों को लंबा और खूबसूरत बनाना चाहती हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे स्पेशल तेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करने से आपके बाल न सिर्फ लंबे और घने होंगे बल्कि यह मजबूत भी होंगे।
बालों के लिए फायदेमंद लहसुन का तेल
ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार, अगर आप भी अपने चेहरे के साथ बालों का भी ख्याल रखना चाहती हैं, लेकिन आपके बाल भी झड़ते हैं और डैंड्रफ कम नहीं होता है। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे में हम आपको एक खास तेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप अपने बालों की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Bangle Set: करवाचौथ पर दिखना है सबसे अलग, पहनें ये आकर्षक लाल चूड़ा सेट, देखते रह जाएंगे पति
लहसुन का तेल और विटामिन ई कैप्सूल
लहसुन का तेल बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। इसका इस्तेमाल करके आप अपने बालों को खूबसूरत बना सकती हैं। इसका इस्तेमाल करने से पहले एक कटोरी में लहसुन का तेल लें और उसमें जैतून का तेल मिक्स कर दें। फिर इसमें विटामिन ई कैप्सूल मिक्स कर तीनों चीजों को अच्छे से मिला लें। अब इसको अपने बालों में अप्लाई करें।
आइब्रो की ग्रोथ के लिए बेस्ट
आप चाहें तो इस तेल को अपनी आइब्रो पर रात भर के लिए लगाकर रख सकती हैं। वहीं दूसरे दिन साफ पानी से धो सकती हैं या चाहें तो सेम डे भी बाल धो सकती है। कम से कम इस तेल को 50 मिनट के लिए बालों पर लगाएं और फिर बाल धो लें। अगर आप ऐसा करती हैं, तो इससे आपके बाल खूबसूरत और मजबूत बनेंगे। इस तेल को न सिर्फ बालों पर लगा सकती सकती हैं, बल्कि इसका इस्तेमाल कर अपनी आइब्रो ग्रोथ बढ़ा सकती हैं।
इन बातों का रखें खास ख्याल
बता दें कि आप इस खास तेल का सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके बाल लंबे और खूबसूरत बनेंगे। हालांकि अगर आपको इस तेल का इस्तेमाल करने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी होती है, तो आपको डॉक्टर की राय जरूर लेनी चाहिए।
अन्य न्यूज़












