बालों की तमाम समस्याओं का रामबाण इलाज है यह आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी, फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप

bhringraj

एक आयुर्वेदिक औषधि है भृंगराज। इसे आयुर्वेद में केशराज कहा जाता है। भृंगराज के पौधे के सत्व और कैरियर ऑयल के कॉम्बिनेशन से भृंगराज तेल बनाया जाता है। ये तेल बालों के लिए टॉनिक का काम करता है। इस तेल को बालों में लगाने से बालों की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

खूबसूरत और घने बाल पाना हर किसी की चाहत होती है। बालों के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल सदियों से हो रहा है। ऐसी ही एक आयुर्वेदिक औषधि है भृंगराज। इसे आयुर्वेद में केशराज कहा जाता है। भृंगराज के पौधे के सत्व और कैरियर ऑयल के कॉम्बिनेशन से भृंगराज तेल बनाया जाता है। ये तेल बालों के लिए टॉनिक का काम करता है। इस तेल को बालों में लगाने से बालों की समस्याओं से छुटकारा मिलता है। आज के इस लेख में है आपको भृंगराज तेल के फायदे बताने जा रहे हैं -

इसे भी पढ़ें: महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं, नीम के पत्ते करेंगे आपकी स्किन की केयर

बालों की ग्रोथ अच्छी होती है

आयुर्वेद के अनुसार, भृंगराज तेल का इस्तेमाल करने से स्कैल्प में रक्त संचार बेहतर होता है। इससे बालों की ग्रोथ काफी अच्छी होती है। जिन लोगों के बाल नहीं बढ़ते हैं, उन्हें भृंगराज तेल से सिर की मालिश करनी चाहिए।

रूसी की समस्या से छुटकारा 

भृंगराज से रूसी की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे रूसी और बालों की ड्राइनेस की समस्या दूर होती है।

इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर पर इस तरह करें बॉडी पॉलिशिंग, जानें पूरा प्रोसेस

समय से पहले बालों का सफेद होना कम  

अगर आप समय से पहले सफेद बालों से परेशान हैं तो भृंगराज तेल का इस्तेमाल करें। इसे आंवला तेल में मिलाकर अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और मालिश करें। इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह किसी माइल्ड शैंपू से धो लें।

बालों का झड़ना कम होगा 

टूटते झड़ते बालों के लिए भी भृंगराज टॉनिक की तरह काम करता है। इसके तेल से सिर की मालिश करने से हेयर फॉलिक्स को पोषण मिलता है और बालों का झड़ना कम होता है।

- प्रिया मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़