परफेक्ट ब्रेस्ट साइज पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, नहीं लेनी पड़ेगी कोई दवाई

breast size
google creative

यदि बॉडी के मुकाबले ब्रेस्ट कम हो तो यह देखने में भी अच्छा नहीं लगता है। आजकल बाजार में ब्रेस्ट साइज को बढ़ाने के लिए कई तरह की दवाइयाँ उपलब्ध हैं लेकिन इनके साइड-इफेक्ट्स भी हैं। आप नेचुरल तरीके से भी ब्रेस्ट के साइज को बढ़ा सकती हैं।

हर महिला अपने लुक्स और पर्सनालिटी को लेकर काफी सहज होती है। महिलाओं के परफेक्ट फिगर में ब्रेस्ट काफी अहम मानी जाती हैं। कई महिलाऐं अपने ब्रेस्ट के साइज के कारण कॉन्फिडेंट महसूस नहीं करती हैं। यदि बॉडी के मुकाबले ब्रेस्ट कम हो तो यह देखने में भी अच्छा नहीं लगता है। आजकल बाजार में ब्रेस्ट साइज को बढ़ाने के लिए कई तरह की दवाइयाँ उपलब्ध हैं लेकिन इनके साइड-इफेक्ट्स भी हैं। आप नेचुरल तरीके से भी ब्रेस्ट के साइज को बढ़ा  सकती हैं। आज के इस लेख में हम आपको ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के घरेलू उपाय बताएंगे - 

इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन से निजात पानी है तो अपनाएं यह उपाय

जैतून  का तेल

ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए आप जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दिन में एक से दो बार जैतून के तेल से ब्रेस्ट की मसाज करें।

प्याज का रस

प्याज का रस भी ब्रेस्ट साइज को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए प्याज के रस में शहद और हल्दी मिलाकर सोने से पहले ब्रेस्ट की मसाज करें।

मेथी के बीज 

ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए आप मेथी के बीज का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं। मेथी के बीज फाइटोएस्ट्रोजेन का एक समृद्ध स्रोत हैं, जो रक्त प्रवाह को प्रोत्साहित करते हैं और स्तन ग्रंथियों को बढ़ने में मदद करते हैं। मेथी के बीज का सेवन करने से प्रोजेस्‍टेरोन और एस्‍ट्रोजन की मात्रा में इजाफा होता है, जिससे ब्रेस्ट के आकार में वृद्धि होती है।  


शतावरी 

महिलाओं की अनेक समस्याओं के लिए शतावरी को एक चमत्कारी औषधि माना गया है। ब्रेस्ट साइज को बढ़ाने के लिए सतावरी का सेवन करना बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए रात को सोने से पहले एक कप गर्म दूध में 3 ग्राम शतावरी का पाउडर मिलाकर पिएं। नियमित रूप से शतावरी का सेवन करने से ब्रेस्‍ट के साइज को बढ़ाने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में स्किन इन्फेक्शन से बचने के लिए इन 5 बॉडी पार्ट्स को रोजाना करें साफ

दूध 

ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए दूध का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है। दरअसल, दूध में मानव शरीर के समान प्रजनन हार्मोन का स्तर होता है, जिसमें एस्ट्रोजेन, प्रोजेस्टेरोन और प्रोलैक्टिन शामिल हैं, जो प्रजनन क्षमता और बढ़ते स्तन आकार के लिए सभी अच्छे हैं। वे स्तनों में रक्त प्रवाह को भी प्रोत्साहित करते हैं।


नट्स और सीड्स 

विटामिन और मिनरल के अलावा नट्स और सीड्स में फैट और प्रोटीन की भी अधिक मात्रा होती है, जिससे ब्रेस्ट साइज बढ़ाने में मदद मिलती है। आप अपनी डाइट में अखरोट, काजू और मूंगफली शामिल कर सकती हैं। सूरजमुखी के बीज, कद्दू और फ्लैक्ससीड जैसे बीज शरीर में एस्ट्रोजन के स्तर को उत्तेजित और संतुलित करने में मदद करते हैं। आप इन्हें भी अपने आहार में शामिल कर सकती हैं।

- प्रिया मिश्रा 

All the updates here:

अन्य न्यूज़