Nail Polish Remover हो गया है खत्म, तो बिना चिंता किए इन हैक्स को अपनाकर छुड़ाएं नेल पॉलिश

कई बार होता है कि घर में रखा हुआ नेल पॉलिश रिमूवर यूज करते करते खत्म हो जाता है। लेकिन हम सभी नया नेल पॉलिश रिमूवर लाना भूल जाते हैं। ऐसे में अगर आपको कहीं जाना है आपके पास रिमूवर नहीं है, तो आप इन आसान हैक्स की मदद से आप नेल पॉलिश को छुड़ा सकते हैं।
खासतौर पर महिलाओं को नेल पॉलिश लगाने का काफी शौक होता है। सजने संवरने के लिए नेल पॉलिश एक अहम भूमिका निभाती है। ऑफिस हो, पार्टी, शादी फंक्शन या फिर फेस्टिवल के दौरान हम सभी नेल पॉलिश जरुर लगाते हैं। हाथों को सुंदर बनाने के लिए नेल पॉलिश अच्छी भूमिका निभाती है। ज्यादातर महिलाओं को बार-बार हाथों में नेल पॉलिश लगाने का शौक जरुर होता है। अक्सर होता है कि जब आप घर पर हो और आपके पास जो नेल पॉलिश रिमूवर है वो खत्म हो गया है, तो ऐसे में बड़ा गुस्सा आता है कि कैसे नेल पॉलिश अपने हाथों पर लगाएं। नेल पॉलिश रिमूवर खत्म होने के बाद आप अपने हाथों पर नेल पॉलिश नहीं लगा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे है कि जिनकी मदद से आप आसानी से नेल पॉलिश को रिमूव कर सकते हैं।
नेलपॉलिश रिमूवर हैक
जब आप नेलपॉलिश को रिमूव करते हैं, तो आपको रिमूवर की जरुरत पड़ती है। बाजार में कई सारे नेलपेंट रिमूवर मिल जाते हैं। लेकिन कुछ मौके ऐसे आते हैं जब आपको नेलपॉलिश हटानी हो लेकिन आपके पास रिमूवर नहीं होता है। ऐसे में आप ऑर्डर करने की बजाय घर में पड़े इन सामान की मदद से नेलपेंट का आसानी से छुटा सकते हैं।
परफ्यूम या डियो का इस्तेमाल
आपके घर में डियो या परफ्यूम जरुर होगा। तो आप डियो या परफ्यूम को यूज करके नेल पॉलिश को रिमूव कर सकते हैं। नेल पर परफ्यूम या डियो को स्प्रे करें और कॉटन से साफ करें।
हैंड सेनेटाइजर
यदि आपके पास पर्स या घर पर हैंड सेनेटाइजर है, तो आप इसके यूज से नेलपॉलिश को रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए आप हल्का सा स्प्रे नेल पर करें और कॉटन से क्लीन कर दें।
हेयरस्प्रे
हेयर स्प्रे में एल्कोहल पाया जाता है। इसकी मदद से आप नेलपॉलिश को आसानी से छुड़ा सकते हैं। बस आपको अपने नेल्स पर स्प्रे करना है और फिर कॉटन से इसको साफ करें।
टॉप कोट नेलपॉलिश
यदि आपके पास कुछ भी नहीं है तो आप टॉप कोट वाली नेलपेंट लगाकर तुरंत कॉटन से छुड़ा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी नेलपॉलिश छूट जाएगी।
विनेगर और लेमन जूस
इसके अलावा आप विनेगर और लेमन जूस का प्रयोग कर सकते हैं। विनेगर और लेमन जूस को मिलाकर उसमे नेल्स को रगड़ने से नेलपॉलिश छूट जाएगी।
अल्कोहल का इस्तेमाल
नेलपॉलिश रिमूव करने के लिए आप अल्कोहल को नेल्स पर रब कर सकते हैं। अल्कोहल कपड़े के धब्बे छुड़ाने में मदद करता है। इसलिए आप कॉटन की मदद से इसे नेलपॉलिश के ऊपर रगड़ के साफ कर सकते हैं।
अन्य न्यूज़













