Fashion Tips: सिंपल सी प्रिंटेड साड़ी में चाहिए स्टाइलिश लुक, तो इन अभिनेत्रियों के लुक से लें इंस्पिरेशन

Fashion Tips
Creative Commons licenses

आप भी अपनी बॉडी शेप के मुताबिक प्रिंटेड साड़ी को कैरी कर स्टाइलिश और आरामदायक लुक पा सकती हैं। अगर आप भी प्रिंटेड साड़ी में खुद को परफेक्ट लुक देना चाहती हैं, तो इन एक्ट्रेस के प्रिंटेड साड़ियो से कुछ टिप्स ले सकती हैं।

साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जो हमेशा फैशन के साथ चलता है। साड़ियों में आपको कई तरह के स्टाइल, वैरायटी और फैशन ट्रेंड देखने को मिलते हैं। सर्दियों से लेकर गर्मियों तक के लिए साड़ियों में कई अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिलते हैं। वहीं साड़ियों के फेब्रिक से लेकर रंग और प्रिंट में भी कई तरह की वैरायटी होती हैं। भारतीय महिलाओं में साड़ी को लेकर अलग तरह का क्रेज देखने को मिलता है। समय-समय पर साड़ी को स्टाइल करने का नया फैशन ट्रेंड भी देखने को मिलता है।

बता दें कि आजकल प्रिंटेड साड़ियों का क्रेज एक बार फिर देखने को मिल रहा है। आम महिलाओं से लेकर बॉलीवुड अभिनेत्रियों को कई मौके पर प्रिंटेड साड़ी पहने देखा जाता है। साड़ी में जॉर्जेट, शिफॉन और अन्य कई फैब्रिक में प्रिंट मिलते हैं। ऐसे में आप भी अपनी बॉडी शेप के मुताबिक प्रिंटेड साड़ी को कैरी कर स्टाइलिश और आरामदायक लुक पा सकती हैं। अगर आप भी प्रिंटेड साड़ी में खुद को परफेक्ट लुक देना चाहती हैं, तो इन एक्ट्रेस के प्रिंटेड साड़ियो से कुछ टिप्स ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Fashion Trend: शादी के बाद ससुराल में पहनें ऐसे डिजाइन वाले सूट, देखने वाले भी करेंगे आपकी तारीफ

विद्या बालन की प्रिंटेड साड़ी

अगर आप भी प्रिंटेड साड़ी में विद्या बालन जैसा लुक पाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। विद्या बालन के पास साड़ियों का काफी शानदार कलेक्शन है। क्योंकि उनको कई मौकों पर साधारण प्रिंटेड साड़ी को स्टाइलिश तरीके से पहने देखा जा चुका है। यहां पर एक्ट्रेस ने काले रंग की प्रिंटेड साड़ी कैरी की है। बेस्पोक प्रिंट की साफिया सिल्क फैब्रिक साड़ी में ऑफ-व्हाइट और गोल्डन रंग का कॉम्बिनेशन है। इस साड़ी में मरून रंग का डबल शेड रेशम बॉर्डर है। वहीं अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए एक्ट्रेस ने हाफ स्लीव रेड प्रिंटेड ब्लाउज कैरी किया है।

हिना खान की प्रिंटेड साड़ी

एक्ट्रेस हिना खान अक्सर अपने लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। हिना ने जॉर्जेट की ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी को बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। उनकी इस सिंपल सी साड़ी पर ब्लैक चेक या बॉक्स बने हैं। वहीं हिना खान के लुक को डिजाइन ब्लाउज आकर्षक बना रहा है। उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट पेप्लम ब्लाउज पहना है। इसमें जरदोजी कढ़ाई की गई है। चोली वाले हिस्से में कढ़ाई है और ब्लाउज का डिजाइन फ्रंट स्लिट स्टाइल में है।

जान्हवी कपूर की प्रिंटेड साड़ी

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार जान्हवी कपूर की तरह आप भी प्रिंटेड साड़ी को अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं। बता दें कि इन दिनों फ्लोरल प्रिंट काफी ज्यादा ट्रेंड में है। वहीं वेस्टर्न से ट्रेडिशनल फ्लोरल प्रिंट आउटफिट में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंटेड शियर साड़ी पहनी है। इस साड़ी पर ऑर्गेंजा साड़ी पर लाल, गुलाबी और पीले रंग के गुलाब के प्रिंट बने हैं। वहीं इस साड़ी पर सिल्वर पट्टी बॉर्डर दिया गया है।

उर्फी जावेद की प्रिंटेड साड़ी 

उर्फी जावेद अपने बोल्ड आउटफिट और अतरंगी फैशन के कारण जानी जाती हैं। वहीं एक्ट्रेस प्रिंटेड साड़ियों के साथ कई बार एक्सपेरिमेंट भी कर चुकी हैं। उन्होंने मुस्लिन कॉटन की साड़ी पहनी है, इस पीले रंग की साड़ी में काले रंग के प्रिंट बने हैं। वहीं एक्ट्रेस का साड़ी ड्रेप करने का तरीका भी बोल्ड है। उन्होंने इस साड़ी के साथ ब्लैक ब्रालेट कैरी किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़