आखिर क्यों बॉलीवुड छोड़ चुकी ज़ायरा वसीम के पीछे पड़ा सोशल मीडिया? जानें वजह

-netizens-criticise-zaira-wasim-troll-on-social-media
रेनू तिवारी । Sep 9 2019 2:00PM

फिल्म 11 अक्टूबर 2019 में रिलीज होगी। रिलीज से पहले फिल्म ''द स्काई इज पिंक'' का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में रखा गया, जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट ने भाग लिया। इस दौरान प्रियंका और फरहान के साथ जायरा वसीम में टोरंटो में मौजूद थी।

 'दंगल' फेम एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम जिन्होंने हाल ही में बॉलीवुड छोड़ने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया था, वह एक बार फिर चर्चा में हैं। चर्चा में आने का कारण है प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म 'द स्काई इज पिंक'। इस फिल्म में प्रियंका और फरहान के अलावा ज़ायरा वसीम भी लीड रोल में हैं। फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का हाल ही में पोस्टर रिलीज किया गया हैं जिसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई। फिल्म 11 अक्टूबर 2019 में रिलीज होगी। रिलीज से पहले फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में रखा गया, जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट ने भाग लिया। इस दौरान प्रियंका और फरहान के साथ जायरा वसीम में टोरंटो में मौजूद थी। 

इसे भी पढ़ें: जायरा के अभिनय छोड़ने के फैसले का उमर और शाह ने किया समर्थन

फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का वर्ल्ड प्रीमियर के बाद प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म की कास्ट के बाद कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर जायरा वसीम छा गई। सोशल मीडिया पर जायरा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि बॉलीवुड को अपने धर्म के कारण छोड़ चुकी जायरा अब इन तस्वीरों में क्या कर रही हैं। 

एक यूजर ने लिखा कि- ये तो दंगल गर्ल जायरा वसीम हैं जिन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया था? ज़ायरा वसीम, इस तस्वीर ने आपके धार्मिक विश्वासों से समझौता नहीं किया गया है? नौटंकी।"

दूसरे यूजर मे भी 'सीक्रेट सुपरस्टार' एक्ट्रेस जायरा से सवाल किया "क्या यह वही लड़की है जिसने अपने धर्म के कारण अभिनय छोड़ दिया था,"।

'द स्काई इज पिंक' की स्टार कास्ट के साथ तस्वीर में ज़ायरा की मौजूदगी के बारे में बताते हुए एक अन्य यूज़र ने लिखा, "डब्ल्यू** ज़ारा वसीम यहाँ क्या कर रही है, मुझे लगा कि वह नन बन गई या ऐसा ही कुछ।

जायरा की मौजूदगी पर सोशल मीडिया पर सवालों का पहाड़ खड़ा हो गया हैं इस सवालों पर अब आखिर जायरा क्या कहेंगी ये तो वक्त बताएगा। फिलहाल हम आपको बता दें कि जायरा वसीम ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्मों को अलविदा कह दिया था। जायरा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए 6 पन्नो की चिट्ठी जारी करते हुए लिखा था कि 5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था, उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा। मेरी एक्टिंग धर्म के आड़े आ रहा है। मैं बॉलीवुड से अपना रिश्ता तो़ड़ रही हूं। जायरा ने अपने इस कदम को सोचा समझा फैसला करार दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़