IIFA के म्यूजिक कॉन्सर्ट में दिखाई गई 105 साल पुरानी बॉलीवुड फिल्म

105 year old Bollywood film seen in IIFA  Music Concert
[email protected] । Jun 23 2018 5:28PM

संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ने ‘आईफा रॉक्स’ में अपने जानदार संगीत से दादा साहेब फाल्के की मूक फिल्म ‘‘राजा हरिश्चंद्र’’ को पेश किया। ‘भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ के एक समारोह के दौरान प्रतिष्ठित संगीतकार ने एक लाइव ऑर्केस्ट्रा का नेतृत्व किया।

बैंकॉक। संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ने ‘आईफा रॉक्स’ में अपने जानदार संगीत से दादा साहेब फाल्के की मूक फिल्म ‘‘राजा हरिश्चंद्र’’ को पेश किया। ‘भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ (आईफा) के एक समारोह के दौरान प्रतिष्ठित संगीतकार ने एक लाइव ऑर्केस्ट्रा का नेतृत्व किया।

जिसने फाल्के की वर्ष 1913 में आई मूक फिल्म के 13 मिनट की स्क्रीनिंग से साथ अपने साज मिलाए। अदाकारा- निर्देशिका कोंकणा सेन शर्मा ने इस प्रस्तुति की घोषणा की, जिसकी मेजबानी आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन ने की थी। कोंकणा ने कहा, ‘‘ आप कुछ बेहतरीन देखने वाले हैं।

आप 100 वर्ष पुराने तरीके से फिल्म देखने वाले हैं, जब फिल्म के साथ लाइव ऑर्केस्ट्रा हुआ करता था। ऐसा ही कुछ यहां होने वाला है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़