अभिनेत्री नमिता ने फिल्म निर्माता वीरेंद्र से शादी की

Actor Namitha weds Veerendra in Tirupati

दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री नमिता ने तिरुमाला पहाड़ियों के नीचे बसे अलीपीरी के पास स्थित इस्कॉन मंदिर में एक पारंपरिक समारोह में फिल्म निर्माता वीरेंद्र चौधरी से शादी कर ली।

तिरुपति (आंध्रप्रदेश)। दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री नमिता ने तिरुमाला पहाड़ियों के नीचे बसे अलीपीरी के पास स्थित इस्कॉन मंदिर में एक पारंपरिक समारोह में फिल्म निर्माता वीरेंद्र चौधरी से शादी कर ली।

सूत्रों ने बताया कि विवाह समारोह में दंपति के करीबी परिजन और दोस्त शामिल हुए। इसके अलावा सिनेमा जगत के लोग भी शामिल हुए। मॉडल से अभिनेत्री बनीं 36 वर्षीय नमिता ने करीब 15 साल पहले अपने सिनेमाई सफर की शुरूआत की थी और वे अब तक लगभग 40 तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़