लंबे समय बाद आफताब शिवदासानी की पर्दे पर वापसी, OTT पर रिलीज होगी पहली वेब सीरीज

Aftab Shivdasani

आफताब शिवदासानी ‘स्पेशल ऑप्स 1.5:द हिम्मत स्टोरी’ में नजर आएंगे।इस सीरिज में अभिनेता के के मेनन रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एक सदस्य हिम्मत सिंह की भूमिका थे और वह इसी किरदार के रूप मेंनजर आएंगे।

मुंबई।अभिनेता आफताब शिवदासानी ‘स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी’ में नजर आएंगे। जनवरी में फिल्म निर्माता नीरज पांडे और डिज्नी+हॉटस्टार ने कई सीरिज वाली ‘स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स’ की घोषणा की थी। पिछले साल इस शो को मिली सफलता के बाद यह घोषणा की गई। शिवदासानी ने कहा कि पांडे के साथ ‘फ्राइडे स्टोरीटेलर्स’ बैनर के तहत काम करना, उनके लिए सम्मान की बात है।

इसे भी पढ़ें: शादी के बाद काजल और गौतम का पहला वेलेंटाइन डे, कपल ने किया कुछ खास

अभिनेता ने एक बयान में कहा,‘‘ स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हूं। यह एक ऐसा शो है, जिसका आनंद मैंने एक दर्शक के तौर पर उठाया है और अब मैं इस टीम का हिस्सा होकर सीधे ही उसका अनुभव लूंगा।’’ इस सीरिज में अभिनेता के के मेनन रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एक सदस्य हिम्मत सिंह की भूमिका थे और वह इसी किरदार के रूप मेंनजर आएंगे। आगामी सीरिज तीन एपिसोड में और इसकी अवधि 45 से 50 मिनट की है। यह 2001 की पृष्ठभूमि में बनेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़