सात साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रही हैं Shilpa Shinde, Maddam Sir में निभाएंगी पुलिस अफसर का किरदार

'भाबीजी घर पर है' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अभिनेत्री शिल्पा शिंदे लंबे समय से किसी डेली सोप में नजर नहीं आई हैं। लेकिन अब लगभग सात साल के बाद अभिनेत्री टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। शिल्पा शिंदे जल्द ही 'मैडम सर' में फीमेल पुलिस ऑफिसर एसीपी नैना माथुर का किरदार निभाती नजर आएगी। अभिनेत्री की शो में एंट्री वाला एपिसोड जल्द ही सोनी सब पर टेलीकास्ट होने वाला है।
इसे भी पढ़ें: Pathaan की ग्रैंड रिलीज से पहले Shah Rukh Khan ने परिवार के लिए होस्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग, इंटरनेट पर तस्वीरें वायरल
इन सब के बीच शिल्पा शिंदे ने शो में अपने एंट्री सीन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस वीडियो में अभिनेत्री पुलिस की यूनिफार्म में थाने में एंट्री करती नजर आ रही हैं। शिल्पा पुलिस की यूनिफार्म में बड़ी ही धाकड़ लग रही हैं। अभिनेत्री ने बिहाइंड द सीन क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आली रे आली शिंदे आली #ACPNainaMathur, देखिए #MaddamSir - कुछ बात है क्योंकि जज्बात है, सोम-शनि हर रात 10 बजे, सिर्फ @sonysab पर। अभिनेत्री के फैंस को टीवी पर उनकी वापसी का बड़े लंबे समय से इंतजार था, जो अब बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है।