अक्षय कुमार ने फिल्म Bell Bottom के लिए तोड़ा अपना 18 साल पुराना नियम, जानें क्या है वजह

Bell Bottom
रेनू तिवारी । Sep 22 2020 5:29PM

पिछले 18 साल से अक्षय कुमार केलव 8 घंटे ही सेट पर काम करते थे। बाकी समय में वह अपनी दिनचर्या फोलो करते थे। कोरोना काल में यात्रा करके कही पर भी जाओ तो वहां 14 दिनों तक आइसोलेट रहना पड़ता है।

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इस समय फिल्म Bell Bottom की शूटिंग में व्यस्त है। फिल्म की शूटिंग के लिए अक्षय इस समय स्‍कॉटलैंड में हैं। फिल्म कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से लेट हो गयी है। फिल्म के निर्माताओं को काफी नुकसान भी हुआ हैं। वहीं अक्षय कुमार के पास भी इस फिल्म के अलावा भी काफी प्रोजेक्ट है जिसे पूरा करना है। समय की कमी के कारण अक्षय कुमार ने फिल्म की शूटिंग पर ज्यादा समय देने शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' को एशियन फिल्म अवार्ड्स में मिला दो कैटेगरी में नोमिनेशन

पिछले 18 साल से अक्षय कुमार केलव 8 घंटे ही सेट पर काम करते थे। बाकी समय में वह अपनी दिनचर्या फोलो करते थे।  कोरोना काल में यात्रा करके कही पर भी जाओ तो वहां 14 दिनों तक आइसोलेट रहना पड़ता है। 

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की हत्या या आत्महत्या? सीबीआई और एम्स मिलकर खोलेंगे सबसे बड़ा राज

अक्षय कुमार शूटिंग के ल‍िए स्कॉटलैंड गए और वहां 14 दिन के लिए क्वारंटाइन रहे। ऐसे में फ‍िल्‍म की टीम के 14 दिन बेकार हो गए। टीम के ऊपर काम का प्रेशर आने पर अक्षय कुमार ने एक ऐसा फैसला किया और स्कॉटलैंड के शेड्यूल को जल्‍द पूरा करने के ल‍िए ऐसा काम किया जो उन्‍होंने बीते 18 साल में नहीं किया। वह सेट पर दिन रात काम कर रहे है। अक्षय के इस फैसले से सभी लोग काफी खुश है। निर्देशक भी एक दिन में फिल्म के काफी हिस्सों की शूटिंग कर रहे हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़