Gender Equality पर Alia Bhatt की राय सुनकर चकराया इंटरनेट यूजर्स का दिमाग, जमकर ट्रोल हो रही है अभिनेत्री

Alia Bhatt Opinion On Gender Equality
Instagram
एकता । Jun 6 2023 6:34PM

अभिनेत्री लैंगिक समानता पर बात करती नजर आ रही है। अभिनेत्री ने कहा, 'अगर वह (महिला) सशक्त है, अगर वह अपने भीतर उत्पादक है, तो वह अपने बच्चों के लिए, समुदाय के लिए, देश के लिए घर पर उत्पादक होगी। इसका हर किसी पर प्रभाव पड़ता है।'

बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, अभिनेत्री का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में, आलिया लैंगिक समानता पर अपनी राय रखती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री की राय सोशल मीडिया यूजर्स को बिलकुल भी पसंद नहीं आई। इसके बाद से आलिया सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर बनी हुई है। अभिनेत्री को बहुत बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Swara Bhasker ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, भड़के Netizens ने किया जमकर ट्रोल, कहा- Bollywood में हो रही Swiggy से भी तेज डिलिवरी

लैंगिक समानता पर आलिया ने रखी राय

एक रेडिट यूजर्स ने आलिया भट्ट का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अभिनेत्री लैंगिक समानता पर बात करती नजर आ रही है। अभिनेत्री ने कहा, 'अगर वह (महिला) सशक्त है, अगर वह अपने भीतर उत्पादक है, तो वह अपने बच्चों के लिए, समुदाय के लिए, देश के लिए घर पर उत्पादक होगी। इसका हर किसी पर प्रभाव पड़ता है।'

अभिनेत्री की राय सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आई, जिसके बाद उन्होंने आलिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'हमें महिलाओं को इसलिए सशक्त नहीं करना चाहिए क्योंकि ये उनका अधिकार है, बल्कि इसलिए करना चाहिए कि वे समाज और परिवार की सेवा कर सकें, अच्छा है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल... ताकि वह एक 'उत्पादक मां और एक उत्पादक नागरिक' बन सके... यह कह क्या रही है?'

Alia Bhatt chimes for gender equality|Gucci.TBh I couldn’t get what she meant here.🙈
by u/SugarfreeJalebi in BollyBlindsNGossip

इसे भी पढ़ें: Esha Gupta Pic । बिकिनी में अभिनेत्री ने शेयर की तस्वीर, हॉट फिगर देखकर मचलाया यूजर्स का दिल

गुच्ची की ग्लोबल ब्रांड अम्बेस्डर है आलिया भट्ट

आलिया भट्ट को मई 2023 में गुच्ची ने अपना ग्लोबल ब्रांड अम्बेस्डर चुना था। इसके बाद अभिनेत्री ने सियोल में 'गुच्ची क्रूज 2024' में भी हिस्सा लिया। अब अभिनेत्री ने गुच्ची चिम के प्लेटफार्म पर लैंगिक समानता पर अपनी राय रखी। बता दें, गुच्ची चिम 'गुच्ची' द्वारा स्थापित एक वैश्विक अभियान है, जिसका उद्देश्य लोगों को समानता की लड़ाई में सीमाओं और पीढ़ियों को एक साथ लाना है। गुच्ची चिम 2013 में स्थापित किया गया था, इसमें हाल ही में 10 साल पूरे किए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़