Rishabh Pant Accident | देहरादून के अस्पताल में ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर

देहरादून। एक भयानक सड़क दुर्घटना में घायल हुए भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल दूरहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती है। ऋषभ पंत के बारे में जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा हैलोग उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचकर क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात की। ऋषभ पंत अभी ज्यादा बातचीत नहीं कर पा रहे हैं। फिलहाल उनता इलाज चल रहा है। पीठ पर बुरी तरह से जल जाने के कारण उन्हें आइसीयू में रखा गया है। पंथ को दिल्ली भी एयरलिफ्ट किया जा सकता है। ऐसे में अनिल कपूर और अनुपम खेर मैक्स अस्पताल पहुंचे और दोनों ने उन्हें देखा। जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखने वाली ऋषभ पंत के लिए देश जल्द सही होने की दुआ मांग रहा है।
इसे भी पढ़ें: कैटरीना कैफ और विकी कौशल राजस्थान में मना रहे है अपने नये साल का जश्न, शेयर की तस्वीरें
ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर
मैक्स अस्पताल से बाहर निकलने के बाद अनिल कपूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पंत की स्थिति ठीक है। हम उनसे प्रशंसकों के रूप में मिले। आइए हम प्रार्थना करें कि वह जल्द ठीक हो जाएं और हम उन्हें फिर से खेलते हुए देखें।’’ अनिल कपूर के साथ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे अनुपम खेर ने कहा कि उन दोनों ने युवा क्रिकेटर को खूब हंसाया। खेर ने कहा, ‘‘सब कुछ ठीक है। हम पंत, उनकी मां और रिश्तेदारों से मिले। वे सब ठीक हैं। हमने उन्हें खूब हंसाया।’’ हादसे में पंत के सिर, पीठ और पैर में चोटें आई हैं। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि पंत की हालत स्थिर है।
इसे भी पढ़ें: Avatar The Way of Water की वर्ल्डवाइड कमाई सुन उड़ जाएंगे होश, महज 12 दिनों में कर ली इतनी कमाई
पंत एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे और उनका यहां के इस अस्पताल में उपचारकिया जा रहा है। पंत शुक्रवार तड़के अपनी मर्सीडीज बेंज कार से देहरादून जा रहे थे, तभी दिल्ली-देहरादून मार्ग पर झपकी लगने के कारण उनकी कार सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई। पंत कार का शीशा तोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई
अन्य न्यूज़