मेरी आंखों में आंसू आ गए... Remix गानों के चलन पर भड़की Anuradha Paudwal, जमकर की आलोचना

Anuradha Paudwal
Instagram
एकता । May 21 2023 4:20PM

गायिका ने कहा, 'इस शख्स ने मुझे बताया कि यह सुपर-डुपर हिट ट्रैक है और मुझे भेजा। जब मैंने इसे सुना तो मेरी आंखों में आंसू आ गए, मैंने तुरंत YouTube का रुख किया और फिल्म के अपने मूल गीत को कई बार सुना। तब जाके मेरे मन में शांति आई।'

बॉलीवुड फिल्मों के सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वाली मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने रीमिक्स गानों के चलन की आलोचना की है। अनुराधा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि जब वह 90 के दशक के गानों के रीमिक्स सुनकर उन्हें रोना आता है। गायिका ने ये बात 'हेट स्टोरी 2' के गाने 'आज फिर' पर चर्चा करने के दौरान कही है, जो 1988 की फिल्म 'दयावान' के ओरिजिनल गाने का रीमिक्स था। बता दें, फिल्म के ओरिजिनल गाने को अनुराधा ने अपनी आवाज दी थी। इंटरव्यू में इस गाने पर बात करते हुए गायिका ने कहा, 'इस शख्स ने मुझे बताया कि यह सुपर-डुपर हिट ट्रैक है और मुझे भेजा। जब मैंने इसे सुना तो मेरी आंखों में आंसू आ गए, मैंने तुरंत YouTube का रुख किया और फिल्म के अपने मूल गीत को कई बार सुना। तब जाके मेरे मन में शांति आई।'

इसे भी पढ़ें: Anurag Kashyap की बेटी Aaliyah को बॉयफ्रेंड ने शादी के लिए किया प्रपोज, स्टार किड ने शेयर की तस्वीरें

'आज फिर' के रीमिक्स गाने को गायक अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। इसलिए अनुराधा पौडवाल का गाने की आलोचना करना अरिजीत के फैंस को पसंद नहीं आया। फैंस ने गायिका की आलोचना को अरिजीत पर कटाक्ष समझकर अनुराधा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब गायिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बयान जारी किया है। अनुराधा ने अपना पक्ष बताते हुए लिखा, 'मैंने हमेशा रीमिक्स के बजाय मूल गाने को प्राथमिकता दी है। बहुत से लोग ऐसा महसूस करते हैं। 'आज फिर तुम पे' के बारे में मेरी टिप्पणी रीमिक्स के बारे में थी न कि गायक के बारे में। रीमिक्स को न्याय करना चाहिए।'

इसे भी पढ़ें: Ibrahim Ali Khan के बॉलीवुड डेब्यू को सारा अली खान ने किया कंफर्म, जानें फिल्म से जुड़ी जानकारी

अनुराधा पौडवाल ने आगे लिखा, 'नब्बे के दशक के कई गाने फिर से बनाए गए हैं लेकिन वे मूल के साथ कोई न्याय नहीं करते हैं। हमने संगीतकारों को श्रद्धांजलि भी दी है, लेकिन वे शालीनता से किए गए हैं। मैं सम्मानित मीडिया से आग्रह करुँगी कि वे बयानों को सनसनीखेज न बनाएं.. दुनिया में बात करने के लिए क्या पर्याप्त बातें नहीं है। अगर उन्हें उस कारण के बारे में बोलने देना चाहिए जो हमने वंचितों को ध्वनि देने के लिए उठाया है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़