कॉमेडी के अलावा और किरदार निभा सकता हूं: कुणाल

मुंबई। अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता कुणाल रॉय कपूर का कहना है कि कॉमेडी के अलावा उनके पास बालीवुड को देने के लिए और भी बहुत कुछ है। कुणाल को 2011 में वयस्क कॉमेडी ‘देली बेली’ से बालीवुड में पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘नौंटकी साला’ और ‘यह जवानी है दीवानी’ में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाया। अभिनेता का कहना है कि उन्हें बतौर अभिनेता अपने किरदारों में बदलाव लाने की जरूरत है नहीं तो उनपर एक जैसी फिल्में करने का तमगा लग जाएगा।
कुणाल ने कहा, ''मैंने कॉमेडी फिल्में करनी शुरू की तो लोगों का मुझे लेकर एक नजरिया बन गया। मेरे पास कॉमेडी के अलावा भी फिल्मों को देने के लिए बहुत कुछ है। आप एक तरह के किरदार में बंध जाएं या लोग ऐसा मानने लगें––तो आपकों अपने किरदारों के चयन में बदलाव लाना चाहिए और लोगों की इस धारणा को बदलना चाहिए।’’ फिल्म ‘अजहर’ में 37 वर्षीय अभिनेता एक वकील की भूमिका निभाते दिखेंगे। जो उनके पहले निभाए किरदारों से एकदम अलग है। टोनी डिसूजा के निर्देशन में बनी यह फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरद्दीन की बायोपिक है। कुणाल फिल्म में अजहर के वकील बनें हैं। कुणाल ने कहा, ''शुरूआत में अपने किरदार के लिए तैयार होने में मुझे करीब दो घंटे का समय लगता था क्योंकि मेकअप, वेशभूषा, डेन्चर और विग का सही तरह से दिखना भी जरूरी था।’’ उन्होंने कहा, ''सबसे जरूरी आपका सही तरह से काम करना है क्योंकि मेरे अधिकतर दृश्य फिल्म में लारा दत्ता और इमरान हाशमी के साथ थे––जो की बेहतरीन कलाकार हैं।’’ कुणाल ने बताया कि उन्होंने अजहरद्दीन के वकील के वास्तविक जीवन का भी अध्ययन किया था। ‘अजहर’ में प्राची देसाई और नरगिस फाखरी भी हैं। फिल्म 13 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
अन्य न्यूज़