अर्जुन कपूर ने परोपकारी संस्थाओं को दान देने का किया आग्रह

Arjun kapoor

अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “भारत एक संकट के दौर से गुजर रहा है और जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हमें अपने जरूरतमंद भाईयों और बहनों की सहायता करनी चाहिए।

मुंबई।  बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर ने सोमवार को कहा कि उन्होंने देश में कोरोना वायरस से उपजे संकट से निजात पाने के लिए जूझ रही कई परोपकारी संस्थाओं को दान दिया है और उनके प्रशंसकों को भी ऐसा करना चाहिए।

अभिनेता ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम केयर्स) के अलावा ‘गिव इंडिया’ नामक संगठन को दान दिया है जो उन मजदूरों को नकद धन देकर सहायता कर रहा है जिनका लॉकडाउन के दौरान रोजगार छिन गया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “भारत एक संकट के दौर से गुजर रहा है और जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हमें अपने जरूरतमंद भाईयों और बहनों की सहायता करनी चाहिए।

मैं अपनी तरफ से अधिक से अधिक लोगों की सहायता करने की कोशिश कर रहा हूँ।” उन्होंने कहा, “हम एक होकर ही कोविड-19 से लड़ सकते हैं। मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि आगे आएं और अपनी क्षमतानुसार सहायता करें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़