Aryan Khan drug case: एनसीबी अधिकारियों पर जबरन वसूली का आरोप लगाने वाले गवाह प्रभाकर सेल की मौत

Prabhakar Sail
निधि अविनाश । Apr 2 2022 9:11AM

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेल का चेंबूर के माहुल इलाके में उनके आवास पर कल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सेल एक स्वतंत्र गवाह था और नशीली दवाओं के मामले में एनसीबी अधिकारियों पर जबरन वसूली का आरोप लगाया था।

आर्यन खान ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुख्य गवाह प्रभाकर सेल की शुक्रवार को मौत हो गई।सेल के वकील तुषार खंडारे के मुताबिक उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेल का चेंबूर के माहुल इलाके में उनके आवास पर कल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सेल एक स्वतंत्र गवाह था और नशीली दवाओं के मामले में एनसीबी अधिकारियों पर जबरन वसूली का आरोप लगाया था। एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि, उन्होंने अक्टूबर 2021 में फिल्म स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी अधिकारियों द्वारा जबरन वसूली के प्रयास के आरोप के संबंध में अपना बयान दर्ज किया था। 

इसे भी पढ़ें: तीसरे बच्चे की मां बनने के सवालों पर भड़की करीना कपूर! सैफ अली खान को दी चेतावनी

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे को मुंबई तट पर क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद 3 अक्टूबर को एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया था।केंद्रीय एजेंसी ने खरीद और साजिश और उकसाने के लिए नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 28 अक्टूबर को जमानत दे दी थी। HC ने उस पर और मामले में उसके सह-आरोपी अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा पर 14 जमानत की शर्तें लगाई थीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़