तस्वीरों में देखें- बालिका वधू की वो मासूम सी ''आनंदी'' अब हो गई हैं कितनी हॉट!!

balika-vadhu-fame-innocent-anandi-avika-gaur-is-now-so-hot
रेनू तिवारी । Nov 23, 2019 3:30PM
सीरीयल की पूरी कास्ट काफी शानदार चुनी गई थी। ये सीरीयल भारत में प्रचलित बाल विवाह जैसी रूढ़िवादी प्रथा पर प्रहार करता था। इस सीरीयल में तीन पीढ़ियों को दिखाया गया था। पहली पीढ़ी में दो मासूम बच्चों की बाल विवाह जैसी कूप्रथा के चलते शादी कर दी जाती है। वो दो बच्चे आनंदी और जगिया होते हैं।

टेलीविजन का मशहूर शो बालिका वधू खत्म होने के बाद भी काफी चर्चा में रहा था। एक समय में रात आठ बजे लोगों के टेलीविजन पर कुछ और नहीं बल्कि बालिका वधू ही चलता था। सीरीयल की पूरी कास्ट काफी शानदार चुनी गई थी। ये सीरीयल भारत में प्रचलित बाल विवाह जैसी रूढ़िवादी प्रथा पर प्रहार करता था। इस सीरीयल में तीन पीढ़ियों को दिखाया गया था। पहली पीढ़ी में दो मासूम बच्चों की बाल विवाह जैसी कूप्रथा के चलते शादी कर दी जाती है। वो दो बच्चे आनंदी और जगिया होते हैं। शो में आनंदी का किरदार अविका गौर ने निभाया था। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Red💃🏻 makeup by @fiorrcosmetics Fiorr - new US based cosmetics company that has *products of the best quality is paraben free sulphate free and cruelty free and is also giving away real cash* to women only Why ? Fiorr believes in the power of YOU! Fiórr gives you the freedom to master the art of influencing your network. Fiorr believes Money makes you brave With more money, comes more confidence, leading to a better quality of life. It gives you an opportunity of a lifetime to change your lifestyle. With more compensation, comes more confidence, leading to a better lifestyle. To get a better lifestyle all you have to do is Go to www.fiorr.com/Avika (link in my bio) Click Signup. Once you sign up you receive Fiorr instore Cash that is Rs 1500 to win this cash and more exciting prizes just follow the simple steps below: 1)Signup ans Share on your social media channels. Every time you share you earn an extra Rs 200 instant Cash which can be used on your first order. 2) when you sign up you are automatically entered into a drawing. If you have the lucky winning number (announced weekly) the one lucky Fiorr women can win up to RS 25000. *11 lucky Fiorr women win Rs 5000* *7 lucky Fiorr women to win Rs 2000 to expand their Fiorr beauty influencer marketing business.* So keep your registration number safe, go sign up and share which gives you the chance to win every week. LINK IN MY BIO

A post shared by Avika (@avikagor) on

अविका गौर को बचपन से ही एक्टिंग करना पसंद था इस लिए वह बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में काम करने लगी। कलर्स के बालिका वधू धारावाहिक को करने के बाद अविका गौर ने मशहूर सीरीयल 'ससुराल सिमर का' में रोली का किरदार 2017 तक निभाया था। 

2017 के बाद से अविका गौर को किसी बड़े मंच पर नहीं देखा गया। न ही उन्होंने कोई बड़ा सीरीयल किया। मासूम सी दिखने वाली आनंदी अपनी बढ़ती उम्र के साथ काफी खूबसूरत होती जा रही है। वह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है।

आप भी सोशल मीडिया पर उनको फॉलो करके उनकी हॉट और सेक्सी तस्वीरों को देख सकते हैं। 

अविका गौर को 2013 में उय्यला जम्पला नाम के एक तेलुगू फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में काम करने का मौका मिला था।

इसी के साथ अविका गौर को आगे भी मुख्य किरदार में लिया जाने लगा। इन्हें इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ शुरुआत करने पर दूसरा दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला है।

अन्य न्यूज़