Bigg Boss 18: वीकेंड का वार पर रवीना टंडन, राशा थडानी, अमन देवगन ने किया फिल्म आज़ाद का प्रमोशन

Bigg Boss 18
colorstv SCREEN GRAB
रेनू तिवारी । Jan 13 2025 12:58PM

बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी ने 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार में हिस्सा लिया। उनके साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी थे, जो जल्द ही अपनी फिल्म 'आज़ाद' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी ने 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार में हिस्सा लिया। उनके साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी थे, जो जल्द ही अपनी फिल्म 'आज़ाद' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान और रवीना टंडन ने पुराने दिनों को याद किया। एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार सलमान खान ने उनसे उनके वजन को लेकर सवाल किया था।

इसे भी पढ़ें: अब एक और राज्य में HMPV वायरस का केस मिला, 5 वर्षीय बच्ची संक्रमित

वीकेंड का वार

'बिग बॉस 18' शो में सबसे पहले सलमान खान ने राशा थडानी और अमन देवगन का स्वागत किया और कहा 'यह यकीन करना मुश्किल है कि तुम लोग हीरो और हीरोइन बन गए और मैं वहीं रह गया।' सलमान ने मजाक में कहा राशा अब मैं तुम्हारी बड़ी बहन को बुलाऊंगा। इसके बाद रवीना टंडन ने शो में एंट्री की।

रवीना टंडन और सलमान खान ने किया डांस

शो में सभी ने मिलकर हुकस्टेप चैलेंज लिया। इस दौरान सलमान खान और रवीना टंडन ने 'प्यार दिलों का मेला है' गाने पर डांस किया। वहीं, अमन देवगन 'मुझसे शादी करोगी' के गाने 'जीने के हैं चार दिन' पर सलमान के साथ डांस करते नजर आए।

रवीना टंडन ने किया खुलासा

'बिग बॉस 18' में रवीना टंडन और सलमान खान को उनके शुरुआती दिनों की कुछ पुरानी तस्वीरें दिखाई गईं। एक थ्रोबैक फोटो में सलमान रवीना को अपनी पीठ पर उठाए नजर आए। इस तस्वीर को देखकर दोनों हैरान रह गए। रवीना टंडन ने खुलासा किया कि उस वक्त सलमान ने उनसे उनके वजन के बारे में पूछा था। 'आपका वजन कितना है?' रवीना ने आगे कहा, 'उस वक्त मैं वाकई बहुत मोटी थी।'

इसे भी पढ़ें: लद्दाख में सेंसिटिव हैं हालात, Indian Army को आत्मनिर्भर फ्यूचर रेडी फोर्स के रूप में तैयार करना मेरा लक्ष्य, सेना प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया क्या है आगे का रोडमैप

इस दिन रिलीज होगी 'आजाद'

बता दें कि रवीना टंडन और सलमान खान 'अंदाज अपना अपना' और 'पत्थर के फूल' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। वहीं, अब रवीना की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म 'आजाद' की रिलीज में बस कुछ ही दिन बचे हैं। इसमें अजय देवगन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़