बांग्ला फिल्म का 60,800 वर्ग फुट का पोस्टर

Biggest Poster Measuring 60,800 Sq Ft of Bengali Film Amazon Obhijaan Launched At Mohun Bagan in Kolkata

किसी बांग्ला फिल्म का सबसे बड़ा पोस्टर मोहन बागान फुटबॉल मैदान में पेश किया गया। यह 60,800 वर्ग फुट का है। इस मौके पर वहां हजारों लोग पहुंचे थे।

कोलकाता। किसी बांग्ला फिल्म का सबसे बड़ा पोस्टर मोहन बागान फुटबॉल मैदान में पेश किया गया। यह 60,800 वर्ग फुट का है। इस मौके पर वहां हजारों लोग पहुंचे थे। यह पोस्टर 320 फुट लंबा और 190 फुट चौड़ा है।

यह पोस्टर ‘अमेजन ओबीजान’ फिल्म का है। निर्माता एसवीएफ ने बताया कि इस विशाल पोस्टर को बनाने के लिए इसके 32 हिस्सों को जोड़ा गया। उन्होंने दावा किया कि इसके आकार ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़