Bollywood Wrap Up | 'जहां से भी घुसोगे, सामने हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे', बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज, फैंस हुए खुश

विजय दिवस पर, बॉर्डर 2 के मेकर्स ने फिल्म का बहुप्रतीक्षित टीज़र रिलीज़ किया, जिसने तुरंत दर्शकों के दिलों को छू लिया। यह तारीख 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत की याद दिलाती है और इस मौके पर टीज़र रिलीज़ करने से फिल्म को एक गहरा मतलब मिलता है।
16 दिसंबर, विजय दिवस पर, बॉर्डर 2 के मेकर्स ने फिल्म का बहुप्रतीक्षित टीज़र रिलीज़ किया, जिसने तुरंत दर्शकों के दिलों को छू लिया। यह तारीख 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत की याद दिलाती है और इस मौके पर टीज़र रिलीज़ करने से फिल्म को एक गहरा मतलब मिलता है, जिससे बॉर्डर 2 भारतीय सैनिकों की हिम्मत, हौसले और बलिदान को श्रद्धांजलि बन जाती है। फैंस खुशी से झूम उठे जब सनी देओल अपनी मशहूर युद्ध की ललकार के साथ वापस आए, यह पल पहले ही टीज़र का सबसे खास हाईलाइट बन गया है। एक खास सीन में सनी देओल अपने सैनिकों से इतनी ज़ोर से चिल्लाने के लिए कहते हैं कि उनकी आवाज़ सरहद पार लाहौर तक सुनाई दे, जिससे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और ओरिजिनल बॉर्डर की यादें ताज़ा हो जाती हैं। डायरेक्टर अनुराग सिंह और एक्टर वरुण धवन, जो आने वाले इस सीक्वल में भी काम कर रहे हैं, ने बताया कि यह असरदार पल लेह में फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई एक असली घटना से प्रेरित था।
.........................................................................................................
फिल्म बॉर्डर 2 का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज
बॉर्डर 2 के टीजर में सुनाई दिए धमाकेदार डायलॉग
पाकिस्तान पर फिर गरजे मेजर कुलदीप सिंह
सनी देओल की बटालियन में गूंजी 3 सितारों की दहाड़
विजय दिवस के मौके पर सनी देओल स्टारर
फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर लॉन्च कर दिया गया है
मुंबई में आयोजित ग्रैंड टीजर लॉन्च इवेंट में सनी देओल,
वरुण धवन और अहान शेट्टी मौजूद रहे, इसके अवाला
फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह भी मंच पर नजर आए
फिल्म के टीजर में ड्रामा, खूब सारा एक्शन,
दुश्मनों पर गोलियों की तरह बरसते धांसू डायलॉग और
देश भक्ति कूट-कूट कर भरी नजर आ रही है
बॉर्डर 2 का बजट लगभग ₹250–₹300 करोड़ के बीच है
.........................................................................................................
'बॉर्डर 2' साल 1997 में आई आइकॉनिक फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है
जिसे भारतीय सिनेमा की सबसे प्रभावशाली देशभक्ति फिल्मों में गिना जाता है
निर्देशन अनुराग सिंह की फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है
फिल्म की स्टार कास्ट में अब तक वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी
के नाम सामने आ चुके हैं और अब इस सूची में मेधा राणा भी शामिल हो गई हैं
मेधा राणा एक सैन्य परिवार से आती हैं
जिसकी वजह से देशभक्ति की भावना उनके व्यक्तित्व का हिस्सा रही है
यही कारण है कि उनकी पृष्ठभूमि 'बॉर्डर 2' की थीम से गहराई से जुड़ती है
जो भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को दर्शाती है
.........................................................................................................
प्रेमानंद महाराज के पास फिर पहुंचे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मुलाकात का वीडियो सामने आया है
महाराज विराट और अनुष्का को कर्म से जुड़ी महत्वपूर्ण सीख देते नजर आ रहे हैं
महाराज ने कपल को अपने कार्य को भगवान की सेवा मानने की प्रेरणा दी
सादगी से विराट-अनुष्का सुनते रहे प्रेमानंद महाराज की बात
अन्य न्यूज़












