Bollywood Wrap Up | कॉमेडियन Sunil Pal अचानक हुए लापता, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

Sunil Pal
Instagram Sunil Pal @sunilpalcomedian
रेनू तिवारी । Dec 4 2024 6:23PM

कॉमेडियन सुनील पाल अचानक से लापता हो गए हैं. इसके बाद सुनील पाल की पत्नी ने पुलिस स्टेशन में अपने पति की लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है.

कॉमेडियन सुनील पाल अचानक से लापता हो गए हैं. इसके बाद सुनील पाल की पत्नी ने पुलिस स्टेशन में अपने पति की लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है.

...................................................................................................................

कॉमेडियन Sunil Pal अचानक हुए लापता

कॉन्टैक्ट नहीं होने पर पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी ने बताया

-वह मुंबई के बाहर शोह करने के लिए गए थे 

आज उन्हें वापस आना था लेकिन वो नहीं आए

जब उनके फोन पर कॉल किया तो लगा नहीं है-

.................................................................................................................

सारा अली खान की लाइफ में नए शख्स की एंट्री हो गई है

करोड़पति मॉडल के प्यार में पड़ीं सारा अली खान

एक्ट्रेस का नाम एक मशहूर मॉडल के साथ जोड़ा जा रहा है

सारा अली खान की वेकेशन फोटोज ने मचाया तहलका

सारा अली खान का नाम मॉडल अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ जोड़ा जा रहा है

दावा किया जा रहा है सारा और अर्जुन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं 

...................................................................................................................

राज कुंद्रा पर ईडी की छापेमारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने किया पहला पोस्ट

शिल्पा शेट्टी बोलीं- 'लाइफ में कुछ भी पर्मानेंट नहीं'

बीते दिनों राज कुंद्रा के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई थी

राज कुंद्रा की तरफ से एक स्टेंटमेंट जारी किया गया था 

जिसमें उन्होंने ईडी को हर मुमकिन मदद देने की बात कही थी

...................................................................................................................

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से 

बॉलीवुड में एंट्री करने की तैयारी कर रही हैं 

आखिरी बार प्रियंका साल 2019 

फिल्म 'स्काई इज पिंक' में नजर आई थीं

प्रियंका चोपड़ा ने सिटाडेल 2 की शूटिंग खत्म की है

फिल्म जी ले जरा को साल 2021 में अनाउंस किया गया था

...................................................................................................................

'एस्पिरेंट्स' फेम नवीन कस्तूरिया बने दूल्हा

नवीन ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी की

 उदयपुर में GF संग रचाया ब्याह

सीधे दिखाया दुल्हनिया का चेहरा

संस्थापक अरुणाभ कुमार भी शादी में मौजूद रहे

................................................................................................................... 

Explore Bollywood News in Hindi only at Prabhasakshi 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़