Bollywood Wrap Up | The Bengal Files पर मचे बवाल पर Vivek Agnihotri ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विवाद पर दिया जवाब

Vivek Agnihotri
ANI
रेनू तिवारी । Aug 18 2025 2:10PM

विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर लॉन्च को रोके जाने के मामले में एक नए घटनाक्रम में, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि फिल्म निर्माता के पास कोलकाता में सार्वजनिक स्क्रीनिंग के लिए आवश्यक अनुमति नहीं थी।

विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर लॉन्च को रोके जाने के मामले में एक नए घटनाक्रम में, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि फिल्म निर्माता के पास कोलकाता में सार्वजनिक स्क्रीनिंग के लिए आवश्यक अनुमति नहीं थी। शनिवार को होने वाले इस कार्यक्रम को पुलिस ने रोक दिया, जिससे काफी हंगामा हुआ। एनडीटीवी के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि विवेक अग्निहोत्री ने आवश्यक प्रशासनिक अनुमति न लेकर पश्चिम बंगाल सिनेमा (विनियमन) अधिनियम, 1954 की धारा 2 का उल्लंघन किया है। यह अधिनियम राज्य में सिनेमा के प्रदर्शन को नियंत्रित करता है। अधिकारी ने आगे कहा, "अगर उन्होंने आवश्यक अनुमति ली है, तो उन्हें कम से कम मीडिया को दस्तावेज़ दिखाने चाहिए।"

..................................................................................................................

द बंगाल फाइल्स पर मचे बवाल पर विवेक अग्निहोत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म बंगाल फाइल्स विवादों में घिरी है. 

1946 के दंगों में बंगाली योद्धा गोपाल मुखर्जी के चित्रण पर विवाद हुआ

विवेक और पल्लवी जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतिक्रिया दी

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा ‘आज हम एक वीडियो 

दिखाएंगे जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे

जिसे मैं पहली बार दिखा रहा हूं 20 मार्च 2020 को

 लॉकडाउन के दौरान हम मुंबई से जा नहीं पाए 

ये फिल्म ऐसी है कि अपने मन से कोई लिख नहीं सकता 

हमने लोगों से बात करके रिसर्च किया है. 18000 पेजों की समरी है.’

FIR को लेकर वह आगे अपनी बात रखते हैं

..................................................................................................................

महेश बाबू की फिल्म 'राव बहादुर' का टीजर जारी

जाने-माने एक्टर सत्यदेव जल्द ही 'राव बहादुर' में नजर आएंगे

जिसका टीजर हाल ही में जारी किया गया। फिल्म टीजर जैसे ही सामने आया

अभिनेता के फैंस उनका बदला रूप देखकर हैरान हो गए हैं और 

साथ ही साथ राव बहादुर का टीजर भी दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ा रहा है

..................................................................................................................

अंबानी फैमिली ने की मस्ती श्लोका-राधिका ने बच्चों संग उड़ाए परिंदे

अंबानी फैमिली हर सेलिब्रेशन एक साथ करती हैं

पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा होकर जश्न मनाता है

हाल ही में पूरी फैमिली एक साथ लंदन में नजर आईं

बच्चों से लेकर परिवार के बड़े एक साथ बर्ड वॉचिंग करते नजर आए

अब इसका एक प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है

..................................................................................................................

रूमर्ड बायफ्रेंड संग स्वैंकी कार में तृप्ति डिमरी

तृप्ति डिमरी का एक वीडियो सामने आया है

जिसमें वह सैम मर्चेंट के साथ एयरपोर्ट के बाहर नजर आ रही हैं

विरल भयानी ने तृप्ति डिमरी का ये वीडियो शेयर किया है

जिसमें वह नीले रंग की Porsche से एयरपोर्ट पहुंचती नजर आईं

..................................................................................................................

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वॉर-2 फिल्म की तारीफ की है

साथ ही अपनी पत्नी कियारा आडवाणी के एक्शन को भी खूब सराहा है

सिद्धार्थ ने लिखा, 'क्या सफर था! एक्शन, पैमाना और इतना स्टाइल। 

कियारा आडवाणी  स्क्रीन पर इतनी ग्रेस और ताकत। 

ऋतिक रोशन हमेशा की तरह एक अलग ही क्लास।

जुनियर एनटीआर की स्क्रीन पर बेहद पावरहाउस और इसे जीवंत

 बनाने के लिए अयान मुखर्जी और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई।'

..................................................................................................................

All the updates here:

अन्य न्यूज़